Surya Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिषीय गणना में प्रत्येक ग्रह गोचर के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करता है. ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन का असर भी गोचर जैसा ही होता है, जिसका प्रभाव राशिचक्र की 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. सूर्य देव 19 नवंबर को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र में होगा. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं शनि देव हैं. ऐसे में सूर्य का शनि के नक्षत्र में प्रवेश करना कई राशियों के लिए अत्यंत मंगलकारी होने के साथ-साथ लाभकारी भी है. चलिए जानते हैं कि सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का किन राशियों पर विशेष असर होगा.
मेष राशि
इस राशि के लिए सूर्य नक्षत्र परिवर्तन बहुत शुभ रहने वाला है. व्यापार करने वाले जातकों को आर्थिक उन्नति के ढेर सारे अवसर प्राप्त होंगे.धन आगमन के कई सास्ते खुलेंगे. कार्यस्थल पर अधिकारी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. बॉस की सलाह पर सैलरी में वृद्धि हो सकती है. अच्छा समय शुरू होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के मिलने से लाभ होगा.
तुला राशि
सूर्य का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करना मंगलकारी होने के साथ-साथ लाभकारी भी कहा जा रहा है. इस राशि के जातकों को कारोबार में जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. किसी मित्र के सहयोग से अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. विदेश यात्रा का योग बन सकता है. इस दौरान सूर्य और शनि देव की कृपा से हर इच्छा पूरी होगी. आकस्मिक धन लाभ का योग बनेगा.
मकर राशि
इस राशि के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन बेहद खास है. सूर्य देव के साथ-साथ शनि देव की भी कृपा दृष्टि बनी रहेगी. बिजनेस में बनाई गई सभी योजनाओं में सफलता मिल सकती है. इस दौरान बिजनेस में आर्थिक निवेश से लाभ होगा. नौकरी में कद बढ़ सकता है. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापारिक उद्देश्य से की गई यात्रा लाभकारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: गुरु का नक्षत्र परिवर्तन बदल देगा इन 4 राशि वालों का जीवन, जल्द शुरू होंगे अच्छे दिन