Home धर्म/ज्योतिष Surya Rashi Parivartan: 17 सितंबर से मेष, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि...

Surya Rashi Parivartan: 17 सितंबर से मेष, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि का राजयोग तो इन्हें होगा नुकसान

Surya Rashi Parivartan Sun Transit in Virgo: 17 सितंबर को एकबार फिर सूर्य राशि गोचर करने वाले हैं। इससे मेष, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि को बड़ा फायदा होने वाला है।

Surya Rashi Parivartan, Surya Rashi Parivartan 2024, Grah Gochar, Surya Gochar, Sun Transit In Kumbha, Zodiac Prediction

Surya Rashi Parivartan Sun Transit in Virgo : ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने एक राशि से निकल कर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। इस तरह सूर्य को एक राशि चक्र पूरा करने में एक साल का समय लगता है। इसी कड़ी ग्रहों के राजा सूर्य इस महीने भी अपना घर परिवर्तन करने जा रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य देव 17 सितंबर को सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं। फिर एक महीने बाद 17 अक्टूबर की मध्यरात्रि 1 बजकर 29 मिनट पर सूर्य देव तुला राशि में चले जाएंगे।

कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह माने जाते हैं। सूर्य और बुध दोनों का आपस में मैत्रीपूर्ण संबंध है। ऐसे में सूर्य का कन्या राशि राशि में प्रवेश करने का कई राशियों के फायदेमंद रहने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य का कन्या राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा। इस दौरान उन्हें राजयोग जैसे सुख प्राप्ति हो सकती है। वहीं सूर्य के इस राशि परिवर्तन कई राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। सूर्य आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति, पिता बीच पुत्र के बीच संबंध मजबूत, हड्डियों, सरकारी कार्य, यश, तेज, प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा के कारक माने जाते हैं।

तो आइए आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं कि सूर्य के राशि परिवर्तन यानी गोचर (Surya Rashi Parivartan Sun Transit in Virgo) से किन राशियों को फायदा हो सकता है तो कुछ राशियों को नुकसान हो सकता है।

मेष राशिफल (Horoscope)

Mesh Rashifal
Mesh Rashifal

ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि में सूर्य 5वें भाव के स्वामी माने गए हैं। सूर्य गोचर करके इस राशि के छठे भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातक को शत्रुओं पर जीत हासिल हो सकती है। इससे लंबे समय से अटके हुआ काम पूरा होगा। बिजनेस और कारोबार में लाभ के साथ-साथ लाभ के कई मौके मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन और तरक्की की भी संभावना बढ़ जाएगा। सरकारी नौकरी करने वालों को सूर्य गोचर का अत्यधिक लाभ मिलेगा। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग बनेंगे। साथ ही इस दौरान इस राशि का सेहत बुलंद रहेगा।

Vrish Rashifal

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

सूर्य देवता वृषभ राशि के पंचम विद्या भाव में गोचर करेंगे। इसे इस राशि के जातकों को अप्रत्याशित फायदा होगा। पढ़ाई कर रहे छात्र और प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बड़ा फायदा हो सकता है। संतान संबंधी चिंता और परेशानी दूर होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग बनेंगे। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता बनी रहेगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने की आशंका, लिहाजा संबंधों में सावधान रहें।

Mithun Rashi

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

सूर्य देवता मुथिन राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर (Surya Rashi Parivartan Sun Transit in Virgo) करेंगे। इससे इस राशि के जातकों का जीवन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कार्य क्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे लेकिन पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान संबंधियों और मित्रों से अप्रिय समाचार मिल सकता है। यात्रा के दौरान सावधान रहे। वाहन दुर्घटना और सामान चोरी की संभावना। जमीन जायदाद के मामलों में लाभ मिलेगा। मकान अथवा वाहन का खरीद सकते हैं।

Kark Rashifal

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

सूर्य देव कर्क राशि के दूसरे भाव के स्वामी माने जाते हैं। सूर्य देव के कन्या राशि में गोचर कर तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कर्क राशि के लोगों कारोबार और रोजगार में जबरदस्त आर्थिक फायदा हो सकता हैं। अधिकारी कार्यक्षेत्र इनके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। इससे नौकरी में जल्द प्रमोशन का रास्ता साफ हो सकता है। सरकारी नौकरी कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ-साथ  वेतन में वृद्धि का भी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही सूर्य गोचर से स्वास्थ्य बेहतर होगा और सेहतमंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- 

https://vidhannews.in/astrology/when-will-shardiya-navratri-be-celebrated-this-year-what-will-be-the-auspicious-time-for-installation-of-kalash-25-07-2023-57445.html

Singh Rashifal

सिंह राशि (Leo Horoscope)

सूर्य देवता सिंह राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर (Surya Rashi Parivartan Sun Transit in Virgo) करेंगे। इससे सिंह राशि के जातकों का प्रभाव आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। उधार दिया हुआ धन वापस मिलने की प्रबल संभावना। अप्रत्याशित सुखद समाचार मिलने से परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका। आंख से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। आपके अपने ही लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश और षडयंत्र कर सकते हैं। ऐसे में कोई भी बड़ा फैसला सावधानी पूर्वक करें।

Kanya Rashifal

कन्या राशि (Virgo Horoscope)

सूर्यदेव का यह गोचर कन्या राशि के लोगों के लिए काफी लाभदायक रहेगा, लेकिन सेहत की दृष्टि से समय प्रतिकूल रह सकता है। शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शासन और सत्ता पक्ष का पूर्ण सहयोग मिलेगा। किसी भी तरह के सरकारी कार्य के लिए आवेदन लाभदायक साबित हो सकता है। शादी-विवाह से संबंधित मामलों में थोड़ा समय लगेगा। जिद और आवेश पर नियंत्रण रखने की जरूरत।

Tula Rashifal

तुला राशि (Libra Horoscope)

सूर्य तुला राशि से 12वें भाव व्यय में गोचर करेंगे। इससे भागदौड़ और व्यर्थ के खर्च बढ़ सकते हैं। विदेश में रहे वाले संबंधी और मित्रों से सुखद समाचार मिल सकता है। विदेश में पढ़ाई की चाह रखने वाले छात्रों के लिए अनुकूल समय। स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। ज्यादा परेशान न हों आमदनी में आ रही बाधा अल्पकालिक है। कर्ज के लेन-देन से बचें।

Vrishachik Rashi

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य वृश्चिक राशि के 10वें भाव से स्वामी माने जाते हैं। सूर्य देव के कन्या राशि में गोचर कर 11वें भाव में प्रवेश करेंगे। इससे वृश्चिक राशि के जातक ऊर्जावान और मजबूत महसूस करेंगे। इसके साथ ही इस राशि के लोगों अपने माता-पिता से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। व्यापार और कारोबार में विदेशी स्रोतों के धन लाभ और धन कमाने का मौका मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन के साथ-साथ वेतन वृद्धि का भी लाभ मिल सकता है। किसी बड़ी बीमारी से मुक्ति भी मिल सकती है। कुल मिलाकर विश्चिक राशि के लोगों को सूर्य गोचर की अवधि के दौरान राजा जैसा सुख मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- 

https://vidhannews.in/astrology/why-owl-became-the-vehicle-of-goddess-lakshmi-know-the-mythological-story-related-to-it-mata-laxmi-vahan-14-08-2023-62352.html

Dhanu Rashifal

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

सूर्य देव धनु राशि के 9वें भाव के स्वामी माने जाते हैं। सूर्य देव इस राशि के 10वें भाव में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में धनु राशि के लोगों को फायदा ही फायदा होने वाला है। प्रावेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों पदोन्नति के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। वहीं नौकरी के नए और अच्छे मिल सकते हैं। व्यापार और कारोबार में कोई बड़ा डील फाइनल कर सकते हैं। साथ ही साथ बिजनेस में मुनाफा भी बढ़ेगा। स्वास्थ्य उतम रहेगा और किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है। कुल मिलाकर सूर्य के दौरान के दौरान धनु राशि के लोगों को राजयोग जैसा सुख प्राप्त होगा।

Makar Rashifal

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

सूर्य देव मकर राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान सूर्य देव का मिलाजुला फल कारक प्रभाव रहेगा। धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। कार्य में तात्कालिक के आसार लेकिन हल भी शीघ्र निकलेगा। झगड़े और कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहने की संभावना। प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए समय और अनुकूल रहेगा। कोई भी कार्य तबतक सार्वजनिक न करें जबतक वह पूर्ण न हो जाए।

Kumbh Rshifal

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

सूर्य देव कंभ राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करेंगे। समय बहुत अच्छा नहीं रहेगा हालांकि कई मामलों में अनुकूलता रहेगी।  मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी सरकारी सम्मान अथवा पुरस्कार मिलने के योग बनेंगे। अग्नि, विष और दवाओं के रिएक्शन से बचने की जरूरत। विवाद को कोर्ट-कचहरी से बाहर सुलझाना फायदेमंद रहेगा। अपने ही लोग षड्यंत्रकारी हो सकते हैं, ऐसे सावधान रहने की जरूरत।

यह भी पढ़ें- 

https://vidhannews.in/astrology/on-which-day-maa-kali-should-be-worshiped-to-get-rid-of-all-troubles-13-08-2023-62135.html

Meen Rashi

मीन राशि (Pisces Horoscope)

सूर्य देव मीन राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर (Surya Rashi Parivartan Sun Transit in Virgo) religionकरेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में कड़वाहट आने की संभावना। ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने के प्रबल योग। भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय लें। नुकसान दायक हो सकता है। शासन सत्ता पक्ष का पूर्ण सहयोग मिलेगा। नया व्यापार शुरू करना अथवा किसी कोई अनुबंध अनुकूल रहेगा।

आपका दिन शुभ और मंगलमय हो

आचार्य आशीष राघव द्विवेदी, भागवताचार्य (ज्योतिष रत्न), संपर्क सूत्र: 9935282234 

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष गणना पर आधारित है। यहां केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Vidhan News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version