Home धर्म/ज्योतिष Shani Dev Temple: इस मंदिर में स्वयं भगवान शनि हुए थे प्रकट,...

Shani Dev Temple: इस मंदिर में स्वयं भगवान शनि हुए थे प्रकट, सोलह सिंगार के बाद होती है यहां शनिदेव की पूजा

Shani Dev Temple: इंदौर में शनि देव का एक प्राचीन मंदिर है जहां शनि देव की पूजा की जाती है. कहा जाता है इस मंदिर में आने वाले हर भक्त का सभी मुराद पूरा होता है. तो आईए जानते हैं इस मंदिर के बारे में विस्तार से...

Shani Dev Temple
Shani Dev Temple

Shani Dev Temple: शनि देव की पूजा का शास्त्रों में काफी ज्यादा महत्व है और ऐसी मान्यता है कि शनि देव न्याय के देवता है. आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां शनि देव खुद प्रकट हुए थे और यहां शनिदेव का सोलह सिंगार किया जाता है. शनिदेव का यह मंदिर इंदौर में स्थित है और यहां पूजा अर्चना के लिए भक्त बड़े पैमाने पर आते हैं. तो आईए जानते हैं इस मंदिर के बारे में……

ऐसे हुआ था शनि देव के जूनी मंदिर का निर्माण (Shani Dev Temple)

शनि देव के इस मंदिर को लेकर एक कथा प्रचलित है जिसमें बताया गया है कि मंदिर के स्थान पर लगभग 300 साल पहले एक 20 फीट ऊंचा टीला हुआ करता था. यहां पर पुजारी पंडित गोपाल दास तिवारी आकर ठहरा करते थे. गोपाल दास के सपने में शनि देव ने दर्शन देकर कहा की प्रतिमा उस टीले के अंदर दबी हुई है.

शनि देव की बातें सुनकर पंडित जी ने कहा कि वह दृष्टिहीन होने के कारण यह कार्य करने में असमर्थ है इस पर छाया पुत्र ने कहा कि अपनी आंखें खोलो तुम सब देख सकते हो. सपने से जाते हैं गोपाल दास ने अपनी आंखें खोली तो आंखों की रोशनी लौट आई थी और उन्होंने अपने स्वप्न पर यकीन कर लिया और जाकर शनि देव की प्रतिमा को निकले. वहां पर शनि देव की प्रतिमा दिखाई दी .

Also Read:Health News: अगर सोते समय अचानक से सूख जाता है आपका गला तो हो जाएं सावधान, हो सकता है इस खतरनाक बीमारी का संकेत

इस वजह से शनिदेव का होता है सोलह सिंगार

आपको बता दे शनिदेव के प्राचीनतम मंदिरों में से एक यह मंदिर है और यहां उनका राजसिक सिंगार किया जाता है. यहां पर भक्तों की मुरादे पूरी होती है और अगर कोई गलत काम करता है तो उसे सजा मिलती है. शनि देव का क्रोध सदा शांत रहे इसलिए उनके यहां पर सोलह सिंगार किया जाता है इसके अलावा तेल के साथ दूध और जल चढ़ाया जाता है.

Also Read:Dharm Visesh: हवन में आम की लकड़ी का ही क्यों किया जाता है इस्तेमाल, जानें इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version