Shani Dev: शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है और बहुत से लोग शनिदेव से डरते हैं लेकिन शनि देव किसी को बिना बजाना ही तो परेशान करते हैं और ना ही दंड देते हैं. आज हम आपको तीन ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे जिन पर हमेशा शनिदेव का कृपा रहता है और शनि देव इन लोगों को विशेष कृपा प्रदान करते हैं.
जिन लोगों का जन्म 8,17 और 26 तारीख को होता है शनि देव का हमेशा उन लोगों के सर पर हाथ रहता है.शनि देव का प्रिया अंक 8 है इसलिए अंक शास्त्र के अनुसार अगर आपके जन्म तिथि के आधार पर यह तय किया गया है कि आपका जन्म का अंक शनिदेव को प्रिया है कि नहीं. एक और साथ का जो 8 बनता है वैसे ही 26 का जोड़ दो और 6 का 8 बनता है इसलिए इस तारीख को जन्मे लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है.
मूलांक 8 अंक के स्वामी शनि देव है इसलिए 8 नंबर को शनिदेव का नंबर कहा जाता है. ऐसे लोग अपने भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर विश्वास रखते हैं और शनि देव भी कम के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि देव इन लोगों पर विशेष कृपा रखते हैं.
जानिए कैसा होता है 8 मूलांक वाले लोगों का स्वभाव(Shani Dev)
8 मूलांक वालों को कभी भी धन का भाव नहीं होता है. ऐसे लोग अपना जिंदगी सुख पूर्वक व्यतीत करते हैं.
कहां जाता है कि जब इन लोगों की उम्र 30 साल से अधिक होती है तो यह खूब तरक्की करते हैं.
Also Read:Health News: रोजाना इन जूस का करें सेवन, जिम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऑटोमेटिक कम होगा वजन
इस मूलांक के लोगों के विचार उच्च होते हैं और यह सादगी भरी जिंदगी जीना चाहते हैं.
इस मूलांक वाले लोग अपने बात को अपने तक ही रखना चाहते हैं और बेहद सादगी भरी जिंदगी जीते हैं.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।