
Neem Karoli Baba: 20वीं सदी के प्रमुख संत बाबा नीम करोली देश दुनिया में काफी फेमस है और लोग उन्हें काफी मानते हैं। भक्त ने हनुमान जी का अवतार मानते हैं और उनसे जुड़े कई तरह के चमत्कारिक कहानियां भी सुनाते हैं। नीम करोली बाबा के बातों को अगर आप अपनाएंगे तो आपकी जिंदगी की परेशानियां दूर हो जाएगी और इसके साथ ही धन के प्रति मोह खत्म हो जाएगा। तो आईए जानते हैं नीम करोली बाबा ने अमीर बनने के लिए क्या उपाय बताया है।
नीम करोली बाबा की बातें (Neem Karoli Baba)
धन की उपयोगिता
नीम करोली बाबा का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के पास काफी ज्यादा धन है तो इसका यह मतलब नहीं है कि वह काफी धनवान है। धनवान वह व्यक्ति माना जाता है जिसे धन की उपयोगिता पता हों । ऐसे दान होने का कोई भी लाभ नहीं है जिसका उपयोग गरीब लोगों के लिए नहीं किया जाए।
ऐसा काम करने से बनेंगे धनवान
नीम करोली बाबा का कहना है कि जब तक आप कोई पत्र खाली नहीं करते हैं तब तक आप उसे फिर से कैसे भरेंगे। ठीक वैसे ही अगर आप अपना धन हमेशा भर कर रखेंगे तो वह खाली नहीं होगा और इससे गरीब लोगों को मदद नहीं मिलेगा। दूसरों की मदद करने से भगवान आपको प्रचुर मात्रा में धन देता है और कृपा बरसता है इसलिए अमीर बनने के लिए दूसरों की मदद करें.
खुद को गरीब न समझें
नीम करोरी बाबा का कहना था कि धनवान वही है जो खुद को गरीब नहीं समझता है। बल्कि कहें तो असली धनवान वह है जिसके पास चरित्र, व्यवहार और भगवान की आस्था का कोष भरा हुआ है। धातु के आभूषण कागज के नोटों का मनुष्य की देह की तरह नाश हो जाता है। असली धनवान वही है जो कर्म, भाव, कल्याण और भक्ति से भरा हुआ है। अगर आप में ऐसे गुण हैं तो खुद को गरीब न समझें। ऐसे लोग ही सही मायने में धनवान होते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।