Home धर्म/ज्योतिष Vastu Tip For Kids Room: घर में जन्में बच्चे का कमरा कैसे...

Vastu Tip For Kids Room: घर में जन्में बच्चे का कमरा कैसे रखें? जानें नियम

Vastu Tip For Kids Room: शिशु के सामान को बहुत ही अच्छे से रखना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि उसका सामान पूरे घर में इधर-उधर पड़ा होता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। उसके कपड़े व अन्य जरूरी चीजें उसके कमरे में ही रखें....

Vastu Tip For Kids Room
Vastu Tip For Kids Room

Vastu Tip For Kids Room: घर में नन्हें मेहमान के आने की चिंता परिवार के हर सदस्य को रहती है। ऐसे में हर कोई उनके लिए कुछ खास करना चाहता है. उनके घर में आने से पहले उनकी सुख-सुविधा के लिए घर में तमाम तरह के बदलाव किए जाते हैं, लेकिन हमें वास्तु को ध्यान में रखकर ही बदलाव करने चाहिए।

Vastu Tip For Kids Room: बेबी का सामान

बच्चों का सामान बहुत अच्छे से रखना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि पूरे घर में बच्चे का सामान इधर-उधर पड़ा रहता है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. उसके कपड़े और अन्य जरूरी चीजें उसके कमरे में ही रखें। कोशिश करें कि बच्चे की नज़र सामान पर बनी रहे। यह बहुत ही शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़े:-  Days for Buying Vehicle: जानें गाड़ी खरीदने के लिए कौन सा दिन होता है शुभ

रंगों का रखें ध्यान

छोटे मेहमान के लिए कमरा बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके कमरे का रंग सख्त न हो। कमरे का रंग हल्का और मुलायम रखना चाहिए। कमरे के लिए हल्के गुलाबी, हल्के नीले या हल्के हरे रंग का उपयोग करना सबसे अच्छा है।

यह भी पढ़े:-Vastu Tips For Mirror: घर में शीशा लगाते समय वास्तु नियम का रखें ध्यान

उत्तर-पूर्व हो खाली

नए मेहमान के लिए कमरा बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कमरे का उत्तर-पूर्व कोना खाली होना चाहिए। इस दिशा में भारी सामान नहीं रखना चाहिए। कई बार हम अपने बच्चे के आने से इतने खुश हो जाते हैं कि कमरे को खिलौनों से भर देते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उत्तर-पूर्व दिशा में कोई भी खिलौना न रखें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version