Vastu Tips: हिंदू धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व है और शादी के बाद महिलाएं रोज अपनी मांग में सिंदूर लगाती है। महिलाओं की मांग में चमकता सिंदूर उसे सौभाग्यशाली बनता है और सुहागन महिलाओं के लिए सिंदूर और मंगलसूत्र विशेष महत्व रखता है। हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार महिलाओं के मांग में सिंदूर सुरक्षा और मां के शांति का स्थान माना जाता है ऐसे में धर्मशास्त्र में सिंदूर लगाने का स्थान भी वर्णित किया गया है।
सिंदूर लगाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान (Vastu Tips)
आपको बता दे की कोई भी महिला जब अपने मांग में सिंदूर भरती है तो उसे कुछ बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशी आती है साथी सारी परेशानियां भी दूर हो जाती है।
हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार महिलाओं को ऐसे डिब्बे में सिंदूर रखना चाहिए जो टूटा या खंडित ना हो क्योंकि अगर आप टूटे हुए डिब्बी में सिंदूर रखेंगे तो आपकी जिंदगी में परेशानी आएगी। इसके साथ ही आपको अपना सिंदूर किसी और को नहीं देना चाहिए।
हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार महिलाओं को दक्षिण दिशा में मुंह करके कभी भी सिंदूर नहीं लगना चाहिए क्योंकि इससे वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है। महिलाओं को आड़ा तिरछा या इधर-उधर सिंदूर नहीं लगना चाहिए क्योंकि इससे वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है और मान प्रतिष्ठा की हानि होती है।
सिंदूर लगाते समय महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके सिर पर चुन्नी या साड़ी का पल्ला हो।खुली मांग को कभी नहीं भरना चाहिए।इससे सुख-सौभाग्य में कमी आती है। इसकी वजह से माता लक्ष्मी भी आपसे अरुष्ट हो सकती हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।