Home धर्म/ज्योतिष Vastu Tips: घर में लगा ले गुलाबी फूलों वाला ये पौधा, होने...

Vastu Tips: घर में लगा ले गुलाबी फूलों वाला ये पौधा, होने लगेगी पैसों  की बरसात, दूर हो जाएगी गरीबी 

Vastu Tips: कनेर के फूल को बेहद शुभ माना जाता है। इसे घर में लगाने से हर परेशानियां दूर हो जाती है। वास्तु शास्त्र में इस फूल को बेहद शुभ माना गया है।

Vastu Tips
Vastu Tips

Vastu Tips: हिंदू धर्म में हर पेड़ पौधे का एक खास महत्व होता है और हर पेड़ पौधे से जुड़े कई तरह के नियम भी होते हैं। धर्म शास्त्रों में कई फूलों को बेहद शुभ माना गया है और इन फूलों का इस्तेमाल करने से घर में धन दौलत की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

कनेर के फूल माने जाते हैं बेहद शुभ ( Vastu Tips )

हिंदू धर्म में कनेर के फूल को बेहद ही शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है। कनेर का फूल कई रंगों का होता है लेकिन सफेद कनेर के फूल में मां लक्ष्मी का वास होता है और कहा जाता है कि यह बेहद प्रिय होता है। मां लक्ष्मी के साथ मां सरस्वती को बीकानेर का फूल चढ़ाया जाता है।

पीले कनेर के फूल भी माने जाते हैं बेहद खास

पीले कनेर का फूल चढ़ाने से ऊर्जा का संचार होता है और मान्यताओं के अनुसार घर में पीला कनेर लगा होता है वहां सकारात्मक ऊर्जा आती है। वहीं दूसरी तरफ घर में सुख समृद्धि आती है और घर में शांति बना रहता है।

औषधीय माना जाता है कनेर का फूल

कनेर का फूल औषधीय महत्व के साथ भी आता है और आयुर्वेद में इसका बेहद महत्व है। कनेर का फूल पत्ती और चल का उपयोग करके आयुर्वेद में कई तरह के रोगों से छुटकारा पाने के लिए औषधि बनाई जाती है।

Also Read:Viral News: कृष्ण भक्त विदेशी दुल्हन नें हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, वायरल तस्वीरें देख लोग बोले- ये तो साक्षात राधा कृष्ण की जोड़ी…

भगवान शिव को कनेर का फूल बेहद पसंद है। भगवान शिव का धतूरा आंख पारिजात शमी और कनेर का फूल बेहद प्रिय है। सोमवार को कनेर का फूल भगवान शिव को चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। इस घर में लगाने से हर परेशानियां दूर हो जाती है और घर में खुशियां आती है।

Also Read:Vastu Tips: एक चुटकी नमक का बदल देगा आपकी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल, आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version