Samudra Shastra: ऋषि समुद्र द्वारा लिखा गया समुद्र शास्त्र मनुष्य के शरीर के विभिन्न हिस्सों की बनावट और उसमें होने वाली प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण कर आने वाले भविष्य की गणना करता है। वैसे तो शरीर के किसी भी अंग पर खुजली होना आम बात है। लेकिन अगर व्यक्ति को कोई रोग न हो फिर भी अचानक कहीं खुजली होने लगे तो समुद्र शास्त्र में इसे होने वाली घटनाओं का संकेत कहा जाता है। शरीर के विभिन्न अंगों में अचानक खुजली आपके भविष्य के बारे में कई शुभ और अशुभ संकेत देते है। तो आईए जानते हैं हाथों या पैरों के तलवे में अचानक खुजली होना समुद्र शास्त्र के अनुसार भविष्य में होने वाली किन घटनाओं को प्रदर्शित करता है।

दाएं पैर में अचानक खुजली होना
अगर किसी व्यक्ति के दाएं पैर या तलवे में अचानक से खुजली होने लगे, तो ये एक शुभ संकेत माना जाता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार, इसका अर्थ है कि जल्दी व्यक्ति किसी शुभ यात्रा पर जा सकता है। उस यात्रा के दौरान उसकी योजनाओं की पूर्ति होगी और कार्य में सफल होगा। ऐसे यात्रा में व्यक्ति को आर्थिक लाभ भी हो सकता है।

बाएं पैर में खुजली
अगर किसी व्यक्ति के बाएं पैर में अचानक से खुजली होने लगे तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार, यह आपको किसी यात्रा पर जाने से रोकता है इसका अर्थ है कि आने वाले समय में व्यक्ति को कोई नुकसान या फिर यात्रा के दौरान अशुभ परिणाम का सामना करना पड़ सकता है।

दाएं अथवा बाएं हाथ में खुजली होना
अगर किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ में खुजली हो रही है, तो यह धन लाभ का शुभ संकेत देता है। वहीं अगर जातक के बाएं हाथ में अचानक खुजली उत्पन्न हो जाए, तो यह किसी कार्य में धन हानि होने या फिर किसी बीमारी के आने का संकेत देता है।
डिस्क्लेमर: इस ख़बर में निहित किसी भी जानकारी, सूचना अथवा गणना के विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों, ज्योतिष, पंचांग, मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर तैयार की गई है।
(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।