Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर गलती से भी ना करें ये काम, नोट करें शुभ मुहूर्त और क्या करें क्या नहीं

Nag Panchami 2024 Date Dos Donts: सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि नाग देवता को समर्पित है, इसलिए हर साल इस दिन नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा का विधान है. भगवान शिव को प्रिय होने की वजह से नागों के राजा वासुकी उनके गले का हार बन गया. यही वजह है कि हिंदू धर्म में सर्पों का विशेष स्थान दिया गया है. मान्यता है नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष दूर होता है. साथ ही साथ सर्पदंश का भय खत्म हो जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं नाग पंचमी के लिए शुभ मुहूर्त और इस दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.

नाग पंचमी 2024 कब है | Nag Panchami 2024 Shubh Muhurat

सावन शुक्ल पंचमी तिथि आरंभ- 9 अगस्त 2024 देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर

सावन शुक्ल पंचमी तिथि समाप्त- 10 अगस्त को सुबह 3 बजकर 14 मिनट पर

नाग पंचमी पूजा मुहूर्त- 9 अगस्त को सुबह 6 बजकर 18 मिनट से लेकर 8 बजकर 52 मिनट तक

नाग पंचमी के दिन क्या ना करें | Nag Panchami 2024 Donts

नाग पंचमी के दिन सुई-धागे का इस्तेमाल निषेध माना गया है. ऐसे में इस दिन इन दो चीजों का प्रयोग ना करें.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के दिन लोहे के बर्तनों में खाना पकाने से बचना चाहिए.

नाग पंचमी के दिन भूलवश भी सांप को ना मारें क्योंकि ऐसा करने से कालसर्प दोष का खतरा मंडराने लगता है.

नाग पंचमी के दिन क्या करें? Nag Panchami 2024 Dos

राहु-केतु के दोष से छुटकारा पाने के लिए नाग पंचमी तिथि खास मानी गई है. ऐसे में अगर कुंडली में राहु-केतु से जुड़े किसी प्रकार के दोष हैं तो उस दिन नाग देवता की पूजा जरूर करें.

नाग पंचमी के दिन नाग देवता को दूध अर्पित करने के लिए पीतल से लोटे का प्रयोग करना चाहिए.

नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करनी चाहिए. नागों को दूध अर्पित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 90 साल बाद रक्षा बंधन पर बनने जा रहे हैं 4 अद्भुत संयोग, राखी बांधने के लिए ये रहा शुभ मुहूर्त

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles