90 साल बाद रक्षा बंधन पर बनने जा रहे हैं 4 अद्भुत संयोग, राखी बांधने के लिए ये रहा शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2024 Kab Hai: भाई-बहन के रिश्ते की डोर को अटूट बनाने के लिए साल दर साल रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से इस साल रक्षा बंधन का त्योहार बेहद खास है. दरअसल रक्षा बंधन के दिन ग्रहों का अद्भुत संयोग बनने वाला है. ग्रह-नक्षत्रों के अद्भुत संयोग से भाई-बहन के रिश्ते की डोर और अधिक मजबूत होगी.

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल रक्ष बंधन के दिन चार अद्भुत संयोग बनने वाले हैं. चूंकि, पंचांग के अनुसार इस साल सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को है. ऐसे में रक्षा बंधन का त्योहार इसी दिन मनाया जाएगा. इस बार का रक्षा बंधन सर्वार्थसिद्धि योग, श्रवण नक्षत्र, शोभन योग और रवि योग के शुभ संयोग में मनाया जाएगा. इसके अलावा इस दिन सावन के अंतिम सोमवार का भी दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. ऐसे में इस बार का रक्षा बंधन अत्यंत शुभ साबित होगा.

रक्षा बंधन पर बनेंगे ये 4 अद्भुत संयोग

पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा के दिन यानि 19 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग और रवि योग सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए समस्त कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होते हैं. साथ ही साथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में अगर इस समय में राखी बांधने से भाई को दीर्घायु जीवन प्राप्त होगा. साथ ही उन्हें आरोग्यता का वरदान भी प्राप्त होगा.

रक्षा बंधन 2024 भद्रा काल

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल भद्रा काल 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा जो कि अगले दिन यानी 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भद्रा का वास पाताल लोक में होगा. भद्रा काल की अवधि में राखी बांधना शुभ नहीं माना गया है. इसलिए इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट के बाद मनाना उचित होगा.

रक्षा बंधन 2024 शुभ मुहूर्त

इस साल रक्षा बंधन के दिन यानी 19 अगस्त को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से भाई को दीर्घायु जीवन का वरदान प्राप्त होगा. साथ ही साथ उनके सौभाग्य में भी वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें: हरितालिका तीज के दिन अनजाने में भी ना करें ये गलतियां, वरना अधूरा रह जाएगा व्रत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles