Badrinath Dham Yatra: इस दिन खुलेंगे बैकुंठ धाम के कपाट, अभी से शुरू कर दीजिए बाबा बद्री विशाल के दर्शन की तैयारी!

Badrinath Dham Yatra: चार धाम यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। इस बाबा बद्री विशाल के कपाट 4 मई को खुलेंगे। बद्रीनाथ को धरती का बैकुंठ धाम भी कहा जाता है।

 

 

Badrinath Dham Kapat Open Date: भगवान बद्री विशाल के भक्तों के लिए खुशखबरी है। धरती पर बैकुंठ धाम कहे जाने वाले भगवान बद्री विशाल के कपाट 4 मई को खुलेंगे। नरेंद्र नगर के राजमहल में महाराजा मनु जयेंद्र शाह की जन्म कुंडली व ग्रह नक्षत्र  की गणना के आधार पर राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने तारीख तय की।

नरेंद्र नगर नरेश मनुजेंद्र शाह ने कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बद्री विशाल के कपाट 4 मई को सुबह 6:00 बजे खोले जाएंगे। साथ ही देश-विदेश के आस्थावान श्रद्धालुओं को न्योता और मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बद्रीनाथ धाम की यात्रा जो भी सच्चे मन से करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।

22 अप्रैल को तिल के तेल को पिरोने का कार्यक्रम

भगवान बद्री विशाल के कपाट 4 मई को खुलेंगे जबकि 22 अप्रैल को उनके अभिषेक और अखंड ज्योति के लिए नरेंद्र नगर राजमहल में सुहागन महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर मूसल व सिलबट्टे से तिल के तेल को पिरोएंगी। बद्रीनाथ धाम में तिल के तेल को मंदिर में अर्पित करने की कई सालों से चली आ रही इस अनोखी परंपरा को श्रद्धालु बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं।

विधि-विधान से राजपुरोहित ने निकाली तिथियां

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्र नगर के राजमहल में महाराजा मनु जयेंद्र शाह की जन्म कुंडली व ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने ये तिथियां निकाली। इस पावन अवसर पर महाराजा की पुत्री श्रीजा अरोड़ा के अलावा, बद्रीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नम्बूद्री, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, केंद्रीय डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी आदि मौजूद थे।

17 नवंबर 2025 को बंद हुए बद्रीनाथ के कपाट

गौरतलब है कि पिछले साल बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर 2025 को रात 9:07 बजे बंद किए गए थे। एक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल बद्रीनाथ में 11 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles