Home ट्रेंडिंग Shardiya Navratri 2023: अक्टूबर माह में मनाई जाएगी शारदीय नवरात्रि, जानें कलश...

Shardiya Navratri 2023: अक्टूबर माह में मनाई जाएगी शारदीय नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर बहुत ही पवित्र माना जाता है। इन दिनों देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। वैसे तो साल भर में 4 बार नवरात्रि मनाई जाती है: चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं। लेकिन शारदीय नवरात्रि इनमें से सबसे खास माना जाता है। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विनी मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में होती है। नवरात्रि की 9 दिनों में देवी दुर्गा के नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस साल कब से हो रही है और कलश स्थापना की शुभ मुहूर्त क्या होगा?

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/when-lord-shiva-took-the-test-of-goddess-parvati-know-the-amazing-mythological-story-of-bholenath-marriage-24-07-2023-57135.html?amp=1

Shardiya Navratri 2023
Shardiya Navratri 2023

कब से हो रही है शारदीय नवरात्रि की शुरुआत?
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत रविवार के दिन 15 अक्टूबर 2023 से हो रही है और यह मंगलवार, 23 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। 24 अक्टूबर को विजयदशमी मनाया जाएगा। अश्विनी माह के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 14 अक्टूबर की रात 11 बजकर 24 मिनट से हो रही है और यह 15 अक्टूबर रात्रि 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, रविवार से शुरू होगी और इसी दिन कलश स्थापना भी किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/three-auspicious-yogas-are-being-made-on-the-third-monday-of-sawan-very-special-day-for-rudrabhishek-23-07-2023-56873.html?amp=1

Shardiya Navratri 2023

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि के प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर के दिन 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। ऐसे में कलश स्थापना के लिए केवल 46 में काफी समय रहेगा। इस मुहूर्त में कलश स्थापना करना बहुत ही उत्तम रहेगा।

डिस्क्लेमर: इस ख़बर में निहित किसी भी जानकारी, सूचना अथवा गणना के विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों, ज्योतिष, पंचांग, मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर तैयार की गई है।

( यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version