Home ट्रेंडिंग Metal for Fingers: किस उंगली में पहने कौन-सी धातु की अंगूठियां, जाने...

Metal for Fingers: किस उंगली में पहने कौन-सी धातु की अंगूठियां, जाने इनके लाभ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 

Metal for Fingers: बहुत से लोग अपने अंगुलियों में कई प्रकार की फैशनेबल अंगूठियां पहनना पसंद करते हैं। अंगूठियां पहनते समय लोग इसके शुभ अथवा अशुभ परिणाम की चिंता ना करके अपनी सुंदरता को ज्यादा महत्व देते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में किन हाथों में कौन सी अंगूठी पहननी चाहिए इससे भी संबंधित कुछ नियम निर्धारित किया गया। अलग-अलग धातु की अंगूठियों का हमारे जीवन पर सकारात्मक अथवा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य की हर उंगली के लिए एक विशेष धातु निर्धारित किया गया है जिसे पहनने से व्यक्ति को जीवन में कम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अथवा सुखी जीवन व्यतीत करता है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किस धातु की अंगूठी किन उंगलियों में शुभ होता है।

Metal for Fingers
Metal for Fingers

अंगूठे में पहने इस धातु की अंगूठी

शास्त्रों के अनुसार अंगूठे में चांदी अथवा प्लैटिनम की अंगूठी धारण करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में विशेष लाभ मिलता है। चांदी या प्लैटिनम की अंगूठी के साथ-साथ हीरा जड़ी अंगूठी को भी अपने अंगूठे में धारण किया जा सकता है। अंगूठे में चांदी अथवा प्लैटिनम की अंगूठी धारण करने से मनुष्य को मानसिक तनाव से राहत मिलती है और जीवन में सुख शांति का वास होता है।

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/what-is-the-correct-date-and-time-to-celebrate-guru-purnima-2023-02-07-2023-51680.html?amp=1

Metal for Fingers

तर्जनी उंगली में पहने इस धातु की अंगूठी

तर्जनी उंगली हाथ की पहली उंगली को कहा जाता है। इस उंगली में सोने की अंगूठी धारण करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। सोना स्वास्थ्य समृद्धि और विकास का प्रतीक माना जाता है। इसलिए अपनी तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से जीवन में सुख-समृद्धि और परिवार का विकास होता है।

Metal for Fingers

मध्यमा उंगली में पहने इस धातु की अंगूठी

मध्यमा उंगली हाथ की बीच वाली सबसे बड़ी उंगली को कहा जाता है। मध्यमा उंगली में लोहे की अंगूठी या छल्ला धारण किया जा सकता है। इस बात का ख्याल रखना चाहिए की मध्यमा उंगली में भूलकर भी कभी सोने के अंगूठी धारण ना करें।‌ मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी धारण करने से जीवन अथवा कुंडली में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Metal for Fingers

अनामिका उंगली में पहने इस धातु की अंगूठी

अनामिका उंगली हाथ की सबसे छोटी उंगली के बगल वाली उंगली को कहा जाता है। इस उंगली को रिंग फिंगर भी कहते हैं। चुकी रिंग सिंगर का संबंध सूर्य से होता है इसलिए रिंग फिंगर में तांबे का छल्ला अथवा अंगूठी धारण करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/health/5-easy-natural-and-effective-ways-to-keep-the-mosquitoes-away-02-07-2023-51575.html?amp=1

Metal for Fingers

कनिष्ठा उंगली में पहने इस धातु की अंगूठी

कनिष्ठा उंगली हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली होती है जिसमें चांदी का छल्ला अथवा अंगूठी धारण करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है। इस अंगुली में चांदी की अंगूठी पहनने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति रहती है और मनुष्य मानसिक तनाव से दूर रहता है।

 

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version