Home ऑटो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, 160km की रेंज और कीमत महज...

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, 160km की रेंज और कीमत महज 84990 रुपये

Revolt RV1 में कंपनी हाई स्पीड दे रही है। बाइक में 2.2 kWh और 3.24 kWh दो बैटरी दिए गए हैं। इस न्यू जनरेशन बाइक में कंपनी 6-इंच की डिजिटल LCD डिस्प्ले देती है।

Revolt RV1 Electric Bike: बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का क्रेज है। इसी को देखते हुए एक सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई है। इस बाइक का नाम है Revolt RV1. ये कंपनी की सबसे सस्ती Electric Bike, जिसमें एक बार फुल चार्ज होने पर कुल करीब 160km तक की रेंज मिलती है। ये बाइक शुरुआती कीतम 84990 रुपये में ऑफर की जा रही है।

Revolt RV1 में दो बैटरी पैक

Revolt RV1 में कंपनी हाई स्पीड दे रही है। बाइक में 2.2 kWh और 3.24 kWh दो बैटरी दिए गए हैं। इस न्यू जनरेशन बाइक में कंपनी 6-इंच की डिजिटल LCD डिस्प्ले देती है। बाइक में नई LED हैडलाइट और LED टेल लाइट दी गई है। ये बाइक फिलहाल दो वेरिएंट में ही आती है।

Revolt RV1 में रिवर्स मोड जैसे एडवांस फीचर्स

बाइक में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। ये बाइक एलईडी लाइट के साथ आती है। ये बाइक महज 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बिल्ट-इन लेग गार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में सेंटर स्टैंड और रिवर्स मोड जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Revolt RV1 में डिजिटल मीटर

बाइक में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, ये बाइकबिल्ट-इन चार्जर स्टोरेज के साथ आती है, जिससे बीच रास्ते पर बैटरी खत्म होने की परेशानी नहीं होती। बैटरी खत्म होने से पहले ये आपको ये फीचर अलर्ट करता है। बाइक में अलॉय व्हील और बड़े टायर साइज मिलते हैं।

Revolt RV1 में तेज स्पीड

बाइक में सिंपल हैंडलबार आता है, ये बाइक सिंगल पीस सीट के साथ आती है, जिससे इसे लंबी दूरी पर चलाने में परेशानी नहीं होती है। बाइक में बड़ी हेडलाइट और टेललाइट मिलती है। ये बाइक हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है, जिससे टूटी सड़कों पर इसे चलाने में आसनी होती है।

ये भी पढ़ें: Ola की उड़ गई नींद, आ गया नया Honda Activa EV, जानें कीमत और माइलेज

ये भी पढ़ें: खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला नया ट्रैक्टर

Exit mobile version