Hyundai ने निकाली Kia की हवा, ले आया 7 Seater नई कार, जानें कीमत और माइलेज

Hyundai Alcazar इस धांसू कार में क्रूज कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है।

2024 Hyundai Alcazar:  बाजार में सात सीटर एसयूवी को बड़ी फैमिली काफी पसंद करती हैं। ये गाड़ियां लंबी दूरी के सफर पर आरामदायक सफर देती हैं। इनमें एडवांस फीचर्स आते हैं। इसी कड़ी में हुंडई मोटर इंडिया अपनी प्रीमियम कार Hyundai Alcazar का नया अपडेट वर्जन लेकर आई है। ये कार सितंबर 2024 में लॉन्च होगी। ये धाकड़ कार नए फ्रंट लुक और डिजाइर में मिलेगी।

Hyundai Alcazar इंजन पावर और फीचर्स

इस कार में हाई पावर के लिए 1493 cc का इंजन मिलता है। हाई पिकअप के लिए यह कार 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। नई का को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो इसे हाई क्लास लुक देता है। कंपनी इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन दे रही है।

Hyundai Alcazar में ये सब मिलेगा नया

कार के अपडेट वर्जन में नई ग्रिल, नए हेडलैम्प्स, नए अलॉय व्हील्स नया बोनट और बम्पर मिलेगा। ये कार 6 और 7 दोनों सीट ऑप्शन में मिलती है। कार में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। नई कार में पीछे की तरफ नई कनेक्टेड लाइट्स दी जायेगी। बता दें Hyundai Alcazar पांच वेरिएंट में आती है और इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। पैनोरमिक सनरूफ साइज में थोड़ी बड़ी होती है, जो पीछे रियर सीट तक जाती है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20.4 kmpl की माइलेज देती है।

Hyundai Alcazar की कीमत

इस धांसू कार में क्रूज कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। हुंडई की यह कार रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और सीट बेल्ट रिमांइडर के साथ आती है। कार में छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आती है। कार शुरुआती कीमत 16.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles