Home ऑटो 11 नवंबर को लॉन्च हो रही Maruti की ये नई कार, माइलेज...

11 नवंबर को लॉन्च हो रही Maruti की ये नई कार, माइलेज में रहेगी सबसे ‘आगे’

Maruti Dzire facelift में 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो पहाड़ों या टूटी सड़कों पर चलने के लिए हाई पावर जनरेट करेगा।

Maruti Dzire facelift: मारुति सुजुकी अपनी हाई माइलेज गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी नई कार लेकर आने वाली है। बताया जा रहा है कि 11 नवंबर को ये नई कार लॉन्च होगी। बताया जा रहा है कि ये Maruti Dzire का facelift वर्जन होगा। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में नई कार के लुक्स और लाइट में कई बदलाव किए गए हैं।

Maruti Dzire facelift का इंजन पावर

जानकारी के अनुसार नई Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन आएंगे। कार का सीएनजी इंजन 33.73 km/kg की हाई माइलेज देगा। कार का धाकड़ इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। New Maruti Dzire में डुअल कलर ऑप्शन मिलेगा।

Maruti Dzire facelift में तेज रफ्तार के लिए 3 सिलेंडर

Maruti Dzire facelift में 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो पहाड़ों या टूटी सड़कों पर चलने के लिए हाई पावर जनरेट करेगा। बतायास जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी लेकर आएगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट कन्फर्म नहीं की है।

Maruti Dzire facelift में चार वेरिएंट

आप नई डिजायर को महज 11000 रुपये के टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। यह कार चार वेरीएंट्स में लॉन्च की जाएगी, जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi प्लस शामिल है। नई डिजायर में 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स, सिंगल-पैन सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर, क्रूज़ कंट्रोल, Apple CarPlay और Android Auto के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

Exit mobile version