Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड अपनी हाई पावर बाइक्स के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी नई बाइक Royal Enfield Classic 650 लॉन्च की है। ये न्यू जनरेशन बाइक है, जिसे डुअल कलर ऑप्शन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी इस बाइक को EICMA 2024 में पेश किया है।
Royal Enfield Classic 650 का इंजन पावर
दरसअल, इटली के मिलान में इंटरनेशनल लेवल पर EICMA 2024 शो चल रहा है। इस शो में कंपनी ने अपनी Royal Enfield ने नई Classic 650 शोकेस की है। इस धांसू बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी, 2025 में होगी। नई EICMA 2024 Royal Enfield Classic 650 मौजूदा Classic 350 बिलकुल अलग है।
Royal Enfield Classic 650 में डिस्क ब्रेक
कंपनी ने इसे चार अलग-अलग डुअल-टोन पेंट में ऑफर कर रही है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नई बाइक चार रंगों- टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और ब्लैक क्रोम में मिलेगी। इस धांसू बाइक में LED लाइट दी गई हैं। इसके आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा, जो अचानक ब्रेक लगाने या हादसे की स्थिति में बाइक पर राइडर का फुल कंट्रोल देगा।
Royal Enfield Classic 650 का वजन अधिक
इस बाइक में 14.8-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है, इस टैंक को एक बार फुल करने पर बाइक का वजन और भी ज्याद बढ़ जाता है। इस बाइक का वजन 243 किलोग्राम है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन में पावर देने के लिए 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है।
ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट