4*4 में इस कार की है हाई डिमांड, कीमत भी ज्यादा नहीं, जानें माइलेज

Mahindra Thar में 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है। कार का बेस मॉडल 14 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

4*4 cars in india: 4*4 कार कैसी होती हैं? इन गाड़ियों में अन्य गाड़ियों से क्या अलग होता है? अक्सर हमारे जहन में ये सवाल आते हैं। आइए आपको 4*4 गाड़ियों के बारे में बताते हैं। दरअसल, ये गाड़ियां खासतौर पर कच्ची सड़कों, रेत या फिर कहें ऑफरोडिंग के लिए बनाई जाती हैं।

Mahindra Thar और Force Motors Gurkha में अंतर

इन दिनों बाजार में Mahindra Thar और Force Motors Gurkha इस सेगमेंट की हाई डिमांड गाड़ियां हैं। इन दोनों गाड़ियों में 4*4 ड्राइव सिस्टम मिलता है, जो 2 व्हील ड्राइव से ज्यादा पावर जनरेट करता है। दरअसल, 4 व्हील ड्राइव कार में इसके चारों पहियों को एक साथ पावर मिलता है, जिससे यह कार हाई पिकअप और चलने के लिए 2 व्हील ड्राइव से ज्यादा पावर देती है।

Mahindra Thar में 2.2 लीटर डीजल इंजन

कार एक्सपर्ट बताते हैं कि 2 व्हील ड्राइव में केवल दो पहियों तक में पावर जाती है, जो बाकी 2 को धकेलते हुए आगे लेकर बढ़ती है। Mahindra Thar में 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है। कार का बेस मॉडल 14 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। हाल ही में कंपनी ने इसका 5 डोर वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम ROXX रखा गया है।

Force Motors Gurkha में 5 डोर का ऑप्शन भी मिलता है

इस कार में 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 17 वेरिएंट और 4 सीट ऑप्शन मिलता है। हाल ही में इसका 5 डोर वेरिएंट लॉन्च किया गया है। Force Motors Gurkha में 5 डोर का ऑप्शन भी मिलता है।
इस बिग साइज एसयूवी कार का बेस मॉडल 20.88 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। यह धांसू कार सड़क पर 12 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Ola की उड़ गई नींद, आ गया नया Honda Activa EV, जानें कीमत और माइलेज

ये भी पढ़ें: खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला नया ट्रैक्टर

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles