Aprilia RS 457 ने काटा गदर, लुक एकदम भौकाल और इंजन फर्राटेदार

Aprilia RS 457: तगड़े और भौकाल फीचर्स के साथ भर रही Aprilia RS 457 Bike फर्राटे, जानिए सारी जानकारी पूरे विस्तार से.

Aprilia RS 457: बहुत जल्दी लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है एक न्यू बाइक. इस न्यू बाइक के आने के बाद सभी क्रूज़र बाइक की छुट्टी होने की संभावना जताई जा रही है. सबसे पहले आपको इस बाइक का नाम बता देते है. इस बाइक का नाम है Aprilia RS 457 Bike

इस अप्रेलिया बाइक का लुक एकदम झक्कास और बिंदास है जिसका बॉडी देख युवा इसको लेने के अरमान जाग रहे है. बाइक का टीजर अपने ही लुक और बॉडी डिजाइन से सबको मदहोश कर रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें अपको झन्नाटेदार इंजन दिया जा रहा है. इसके अलावा इसके सारे के सारे फीचर्स इसके आपको तूफानी और न्यू फीचर्स के तौर पर मिलेंगे.

Aprilia RS 457 Price

कीमत की जानकारी दें तो अपको बता दें इस बाइक की कीमत आपको लगभग पढ़ने वाली है करीब 4.10 लाख रुपये से शुरू. यह कीमत इसकी एक्स-शोरूम कीमत होने वाली है. वहीं इसकी ऑन रोड कीमत और अधिक हो जाती है.

Aprilia RS 457 का लुक और डिजाइन जानें

लॉन्च किया गया टीजर एकदम धुआंधार लोक में लॉन्च हुआ है. इस Aprilia RS 457 का लुक कंपनी ने इतना जबरदस्त और इतना अमेजिंग दिया है, जिसको देख सभी आकर्षित हो रहे है.

आइए इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी जान लेते है. इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीड मीटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर , क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ शॉर्ट टेल सेक्शन,डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डुअल एलईडी हेडलैंप, कंफर्टेबल सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, 3-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस की भी सभी सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा सभी फीचर्स सेफ्टी फीचर्स के तौर पर भी अपको मिलेंगे.

Aprilia RS 457 का इंजन

Aprilia RS 457 के इंजन एकदम फाड़ू वाला मिलेगा जो अपको 457 सीसी के लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, डीओएचसी इंजन है. यह इंजन अपको 47 बीएचपी के साथ 4-वाल्व इंजन को जनरेट करने की क्षमता प्रदान करेगा.

बाप रे! जल्दी करें खरीदारी, केवल 3000 की EMI पर लाएं Yamaha MT-15

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles