लक्जरी ब्रिटिश कार ब्रांड Aston Martin ने अपनी 2 सीटर कन्वर्टिबल कार को करा है । जो की DB12 वोलेंटे का कन्वर्टिबल एडिशन है । यह कंपनी की सबसे पावरफुल V8 कन्वर्टेबल ( gt ) कार है। एस्टन मार्टिन का दावा है की ये स्पोर्ट्स कार 3.7 सेकंड 0 से 100 km की स्पीड पकड़ लेती है । लॉन्च होने के बाद ये स्पोर्ट्स कार बेंटले की कॉन्टिनेंटल जीटी और फरारी रोमा स्पाइडर को टक्कर देती है ।
एस्टन मार्टिन की DB12 कोप की कीमत 4.8 करोड़ रुपए की एक्सशोरूम कीमत रखी है । इस कार का प्रोडक्शन भी जल्दी ही शुरू होगा । उम्मीद ये है की DB12 वोलेंटे कन्वर्टिबल की कीमत इसे ज्यादा होगी । 2023 के अंत तक इस कार की डिलीवरी भी शुरू होंगी ।
DB12 वोलेंटे का इंजन , पॉवर और ट्रांसमिशन
न्यू एस्टन मार्टिन DB12 वोलेंटे में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज्ड v8 इंजन मिलता है । जो 672 bhp की पॉवर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में इंजन जो है उसे कंपनी ने मर्सिडीज की AMG से लिया है । इस स्पोर्ट्स कार के ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन में 8 स्पीड का ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है । इस के साथ इस में 3 ड्राइविंग मोड भी मिलते है जैसे ऑफर GT , स्पोर्ट , स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड मिलते है । इस कार की टॉप स्पीड 325 km/h की स्पीड है ।
एक्सटीरियर डिजाइन DB12 वोलेंट
एस्टन मार्टिन की न्यू वोलेंटे के एक्सटीरियर डिजाइन में अपने कूपे एडिशन एलिमेंट नजर आते है । इस स्पोर्ट्स कार में हाई रूफ की जगह 8 लेयर वाला सॉफ्ट टॉप मिलता है । सॉफ्ट टॉप को कार में 2 मीटर की रेंज से ऑपरेट किया जा सकता हैं। ये सॉफ्ट टॉप ब्लू , रेड , स्टैंडर्ड ब्लैक , ब्लैक और सिल्वर कलर का ऑप्शन मिलता है । इस के साथ कार में बॉडी और इंटीरियर के लिए भी अलग कलर मिलते है।
एस्टन मार्टिन DB12 वोलेंटे के फीचर्स
नई एस्टन मार्टिन DB12 वोलेंटे 10.25 इंच का टचस्क्रीन से साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है । जो की वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ में आता है । इस स्पोर्ट्स कार में 15 स्पीकर का साउंडेड सेटअप कई और फीचर मिलते है ।
(यह आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें