
Ather 450 Apex: देश की बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने जल्द ही बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। वैसे तो कंपनी के कई ट्रांसपोर्ट बाजार में उपलब्ध है और अब इसी कड़ी में अब आगे कंपनी एक नई रेंज का स्कूटर ला रहा है, जो बेहद ही किफायती और फास्टेस्ट भी है।
सीईओ तरूण मेहता ने हाल ही में कहा था कि, वो एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारने की योजना बना रहे हैं। अब उन्होनें अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Ather 450 Apex’ का टीजर भी जारी किया है, आइए जानते है इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी…
On our 10th year at @atherenergy, announcing the pinnacle of the 450 platform – Ather 450 Apex!
We invited some of our community members recently to take our fastest scooter yet for a spin. Can't wait to get it on the roads next year! pic.twitter.com/dj6fgHeHKI
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) November 29, 2023
Ather 450 Apex: सोशल मीडिया पर वीडियो किया जारी
सीईओ तरूण मेहता सोशल मीडिया पर नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस स्कूटर की हल्की सी झलक देखने को मिली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ ख़ास कम्युनिटी मेंबर्स द्वारा टेस्ट किया गया है, बताया जा रहा है कि ये एथर एनर्जी की तरफ से पेश की जाने वाली अब तक की सबसे फास्ट स्कूटर होगी।
हालांकि अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि बाजार में आने के बाद ये स्कूटर सीधे तौर पर OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगी।
Ather 450 Apex: इस दिन होगा लॉन्च
अगले साल तक कंपनी Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लॉन्च करेगी और अभी इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई हैऔर ऐसी भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बाजार में आने तक इसमें कुछ जरूरी बदलाव किए जाएं। एथर एनर्जी का कहना है कि, ये बेस्ट इल-क्लॉस ड्राइविंग रेंज के साथ आएगी और इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स के साथ अत्याधुनिक तकनीक देखने को मिलेगी।
Ather 450 Apex: ये ही कीमत
एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो में इस समय दो इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जिनमें बेस मॉडल Ather 450S की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये जबकि 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू है।
यह भी पढ़े-http://Hero HF Deluxe का न्यू एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और इंजन परफॉर्मेंस
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे