Ather 450X price: इलेक्ट्रिक स्कूटर इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बन गए हैं। इनके स्मार्ट लुक्स और एडवांस फीचर्स के चलते यंगस्टर्स में इनकी डिमांड ज्यादा है। बाजार में ऐसे ही एक न्यू जनरेशन स्कूटर है Ather 450X.यह स्कूटर फास्ट चार्जर से 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
Ather 450X में दो बैटरी पैक मिलते हैं
Ather 450X में 2.9kWh और 3.7kWh दो बैटरी पैक मिलता है। राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम की सेफ्टी मिलती है।इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। ये सिंगल पीस सीट और 7 इंच की टचस्क्रीन टीएफटी स्क्रीन के साथ आता है।
Ather 450X में छह कलर ऑप्शन
यह स्कूटर चार वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। इस स्मार्ट स्कूटर सड़क पर 90 km/hr तक की टॉप स्पीड देता है। एथर अपने इस स्कूटर में छह कलर ऑप्शन ऑफर करता है। स्कूटर का बेस मॉडल 1.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
Ather 450X में हैवी सस्पेंशन पावर
Ather Ev Scooter में 108 kg का वजन है, जिससे इसे घर की महिलाएं और बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं। यह स्कूटर 6,400 W की पावर मोटर के साथ आता है। सामान्य चार्जर से यह स्कूटर 8.36 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें स्पोर्टी लुक और एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। ये स्कूटर नेविगेशन और फाइंड माय स्कूटर फीचर के साथ आता है।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…