Ather Energy: वैसे तो इंडियन ऑटो बाजार के अंदर अपको कई सारे कंपनी के अलग अलग स्पेसिफिकेशन के साथ स्कूटर देखने मिल जाएंगे. लेकिन मौजूद समय के महंगाई को देख अब लोग ज़्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड कर रहे हैं.
अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेनें का विचार कर रहे है तक कर लीजिए कुछ दिनों का वेट. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि लोगों के दिलों पर राज करने Ather Energy अपने स्कूटर में पेश करने एक है कुछ न्यू अपडेट्स, जिसको देख आपका भी मन जाएगा प्रसन्न.
दरअसल अपको बता दें, Ather Energy कंपनी अपना आने वाले 6 अप्रैल को कम्युनिटी डे का जश्न मनाने जा रही है. इसी मौके पर वो अपने Ather Energy Electric स्कूटर में कुछ ऐसे न्यू अपडेट करने वाली है जो बाकी के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देते हुए लोगों के दिलों पर राज करेंगे. चलिए जानते है पुरी डिटेल्स.
Ather Energy New Update Info
जानकारी के अनुसार आपको बता दें Ather Energy में नए Stack 6 OTA का अपडेट मिलेगा. जिसकी टेस्टिंग अभी चल रही है. यहां तक कि खबर यह भी है कि Ather कंपनी अपना App भी लॉन्च कर सकती है. इस ऐप के ज़रिए रोड्स में काफी अच्छी और बेहतरीन सुविधाएं मिलने की संभावना है. अपडेट साइटम के म्यूजिक सिस्टम, इसी का हेलमेट आदि बाकी अन्य चीजें अपडेट होंगी ऐसी जानकारी आ रही है.
Update Launch Date
न्यू अपडेट Ather Energy electric Scooter के लॉन्च की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें,मिली जानकारी के अनुसार यह अपडेट 6 अप्रैल 2024 से होने वाले है.
Price
कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें अपको इस न्यू अपडेट आने वाले Ather Energy Electric Scooter की कीमत लगभग 1.15 से 1.45 लाख़ रुपए तक पढ़ने वाली है. वहीं इसमें अपको दमदार बैटरी पैक भी दिया जाता है जो लगभग अपको 150 किलो मीटर तक का सफर आराम से करवा देगा एक बार फुल चार्ज होने के बाद.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे