Ather Rizta Electric Scooter सिंगल चार्ज में देगा 125km तक की रेंज, जानें बैटरी

Ather Rizta: जबरदस्त रेंज के साथ Ather Rizta Electric Scooter खरीदें, जानें कीमत और सभी फीचर्स की पूरी जानकारी.

Ather Rizta: नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आजकल मार्केट में लॉन्च होकर तबाही मचा रहे है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया बेहतरीन रेंज वाला EV स्कूटर लेने का विचार कर रहे है तो आप एकदम सही खबर पर आए है.

बता दें जबरदस्त रेंज के साथ धांसू बैटरी में पेश है है Ather का Ather Rizta Electric Scooter, इस स्कूटर के डिजाइन की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें लुक के मामले में इसका लुक और बॉडी डिजाइन एकदम स्लिम और आकर्षित कर देने वाला दिया है. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो, इसमें आपकी सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक डिजिटल दिए है. इसके अलावा पूरी डिटेल से जानकारी चलिए जान लीजिए इस Ather Rizta Electric Scooter की पूरी जानकारी.

Ather Rizta All Range & Battery

बैटरी और रेंज की जानकारी दें, तो अपको बता दें इसमें अपको तगड़ा बैटरी पैक दिया गया है. इस स्कूटर में अपको 900mm लम्बी सीट दी जा रही है. इसमें काफी ज्यादा और अच्छा स्पेस दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 56 लीटर का स्पेस मिल रहा है. अलग अलग वेरिएंट में इसमें अपको अलग अलग बैटरी मिलेगी.

बता दें, अपको इसमें Rizta S वाले वेरिएंट में 2.9kWh की बैटरी मिलेगी, जो अपको 109 किमी की रेंज प्रदान करेगी. इसके अलावा Rizta Z वेरिएंट में अपको बैटरी के लिए दो ऑप्शन दिए जा रहे है. यह बैटरी आपको 2.9kW बैटरी के साथ मिलेगी, इसके अलावा दूसरा मॉडल अपको 3.7kWh बैटरी के साथ दिया है. वहीं इससे आपको रेंज 125 किमी तक की मिलेगी.

Ather Rizta All Features Details

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसके अपको डिजिटल और स्मार्ट दिए है. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

जानें कीमत

कीमत की जानकारी दें तो अपको बता दे कीमत इसकी 1.10 लाख से शुरू होगी.

धुआंधार इंजन संग Tata Curvv की होगी पेशकश, होंगे सभी खास फीचर्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles