Auto Expo 2025: कार-बाइक्स और मोटर-शो के शौकीनों के लिए इस दिन से शुरू होगा ऑटो एक्सपो, ऑनलाइन टिकट पाने के स्टेप्स जानें यहां

Auto Expo 2025: अगर आप भी नई-अपडेटेड कारें देखने के शौकीन हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। दिल्ली में 17 जनवरी से ऑटो एक्सपो शुरू होने जा रहा है।

Auto Expo 2025: साल में एक बार देश की राजधानी दिल्ली में ऑटो एक्सपो लगता है, जिसमे देश-विदेश की गाडि़यां प्रदर्शन के लिए आती है। कार-बाइक्स और मोटर-शो के शौकीनों के लिए खुश खबरी है। आने वाली 17 जनवरी से देश की राजधानी दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शुरू होने की पूरी तैयारी कर ली गई है। Auto Expo सबके लिए FREE है, आप इसका ऑनलाइन टिकट कैसे पा सकते हैं, चलिए जान लेते हैं।

इस दिन से इस तक होगा Auto Expo 2025

दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में 17 जनवरी से 22 जनवरी, 2025 तक इस मोटर-शो का भव्य आयोजन होने जा रहा है। बढिया बात ये हैं कि आम से खास ये सभी लोगों के लिए फ्री है। बता दें कि, पहले इसे ऑटो एक्सपो के नाम से जाना जाता था और इसकाआयोजन पिछले बार यानी 2023 तक ग्रेटर नोएडा में किया जाता रहा है।

बदल गया नाम

इस साल से इसका केवल नाम ही नहीं बदला है जबकि इसे सभी लोगों के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट कर दिया है। लेकिन मोटर-शो देखने जाने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले आप भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) पर क्लिक करें
  • फिर इसके ऑफिशियल वेबसाइट (www.bharat-mobility.com) पर जाकर टैप करें।
  • अब यहां आपको दाईं तरफ रजिस्ट्रेशन कॉलम में विजिटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • और इसके बाद एक फॉर्म जैसा ले आउट ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स को भरें
  • आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल सब भरें।
  • अब सारी डिटेल्स भरने के बाद
  • फाइनैली सब्मिट टैब पर क्लिक करें।
  • फॉर्म सब्मिट हो जाने के बाद आपकी मेल-आईडी पर कन्सर्ड डिपार्टमेंट की तरफ से की तरफ से एक मेल भेजा जाएगा
  • इसमें आपका एंट्री पास एक QR कोड के रूप में मिलेगा।
  • और इस QR कोड के साथ आपको भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।
  • इसे संभाल कर रखें।

नोट- 17 और 18 जनवरी को मीडिया की एंट्री होगी और आम जनता के लिए भारत मंडपम में 19 जनवरी को होगा।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles