
Bajaj Avenger Street 160 : युवाओं की डिमांड और उनकी पसंद आजकल ऐसी बाइक लेने की है, जो फर्राटेदार स्पीड के साथ तगड़े इंजन में धांसू मॉडल में मौजूद हो. तो अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो बजाज द्वारा पेश की गई है दबंग लुक वाली एक तगड़ी बॉडी के साथ एडवेंचरस बाइक. सबसे पहले आपको बता देते है इस बाइक का नाम.
इस बाइक का नाम है Bajaj Avenger Street 160 Bike इसका लुक इतना धाकड़ है की युवा के दिलों को धड़का रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि यह अच्छी अच्छी महंगी महंगी बाइक्स को फेल करते हुए तगड़ी सेल्स कर रही है. वहीं इसमें मौजूद सभी फीचर और फंक्शन की अगर जानकारी दें तो अपको इसके सारे स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू ओर आधुनिक दिए है. इसके अलावा इसमें इंजन अपको फर्राटेदार और धुआंधार दिया जाता है. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानें Bajaj Avenger Street 160 की धाकड़ बाइक की कीमत
कीमत की अगर जानकारी दे तो आपको बता दे बजाज की बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 सीसी इंजन वाली बाइक की कीमत आपको 1,16,832 रुपये की कीमत से शुरू मिलेगी. जो अपको एक्सशोरूम कीमत बताई है. इसके अलावा इसका ऑन रोड होने के बाद कीमत लगभग 1,42,213 रुपये तक हो जाती है.
वहीं अगर आपके पास इस बाइक को लेने का पूरा बजट नहीं है. तो बजाज द्वारा ग्राहकों को आसान सुविधा भी फाइनेंस के तहत दी जा रही है. Bajaj Avenger Street 160 पर मिलने वाला फाइनेंस प्लान की जानकारी भी जान लें. आप अगर इस बाइक को फाइनेंस पर लेना चाहते है तो अपको बैंक से लोन लेना होगा. यह लोन आपको बैंक से 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज पर मिलेगा. जिसके बाद आपको 16 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी है. इसके बाद आपको हर महीनें 4,023 रुपये की ईएमआई देनी है.
Bajaj Avenger Street 160 का पॉवरफुल इंजन
Bajaj की इस Avenger Street 160 बाइक में तगड़े इंजन की जानकारी दें तो आप इसमें एक एयर कूल्ड तकनीक पर बेस्ड ट्विन स्पार्क डीटीएसआई 4 स्ट्रोक SHOC इंजन दिया जाता है. जो एक सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन है. यही इंजन अपको 8500 आरपीएम पर 15 पीएस की पावर के साथ 7000 आरपीएम पर 13.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें अपको माइलेज 47.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
https://vidhannews.in/auto/honda-activa-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2-20-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%a4/101112/?amp=1
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे