Home ऑटो Bajaj ने सस्ता कर दिया अपना ये स्कूटर, जानें माइलेज और फीचर्स

Bajaj ने सस्ता कर दिया अपना ये स्कूटर, जानें माइलेज और फीचर्स

Bajaj Chetak Blue 3202 में बड़ी LCD डिस्प्ले दी गई है, जिससे ये न्यू जनरेशन लुक देता है। सड़क पर ये स्कूटर 73kmph की की टॉप स्पीड देता है।

Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज अपनी टू व्हीलर में हाई क्लास फीचर्स देता है। कंपनी के टू व्हीलर सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और हाई माइलेज जनरेट करते हैं। हाल ही में बजाज नया Chetak Blue 3202 वैरिएंट पेश किया है। ये न्यू ब्लू कलर में काफी अट्रैक्टिव लगता है।

Bajaj Chetak Blue 3202 की कीमत 

Chetak Blue 3202 शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। जबकि अभी तक बाजार में मौजूद कंपनी के अर्बन वैरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपए है। यह हाई क्लास स्कूटर है, जिसमें एलईडी स्क्रीन और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Ola की उड़ गई नींद, आ गया नया Honda Activa EV, जानें कीमत और माइलेज

Bajaj Chetak Blue 3202 में दो बैटरी ऑप्शन

Chetak Blue 3202 में दो बैटरी पैक मिलते हैं, जो अलग-अलग बैटरी पर सिंगल चार्ज पर 126 किलोमीटर और 137 किलोमीटर की रेंज देते हैं। कंपनी के अनुसार ये नया स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ये स्कूटर 650W चार्जर से 5.50 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Bajaj Chetak Blue 3202 में धांसू फीचर्स 

Chetak Blue 3202 में बड़ी LCD डिस्प्ले दी गई है, जिससे ये न्यू जनरेशन लुक देता है। सड़क पर ये स्कूटर 73kmph की की टॉप स्पीड देता है। ये रोजमर्रा के यूज और नौकरी जाने के लिए बेस्ट मिडिल रेंज स्कूटर है। इस स्कूटर को 4 कलर ऑप्शन ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रे आते हैं।

Bajaj Chetak Blue 3202 में ज्यादा लेग स्पेस

ये स्कूटर सिंपल हैंडलबार के साथ आती है, इसमें राइडर के लिए अधिक लेग स्पेस दिया गया है। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट मिलती है, जिससे रात में इसे चलाने में आसानी होती है। इसमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और सीट हाइट दी गई है, जिससे घर की महिलाएं और बुजुर्ग भी इसे आसानी से चला लेते हैं।

ये भी पढ़ें: खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला नया ट्रैक्टर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version