Bajaj CT 100: अगर आप किफायती बजट के साथ बाइक लेने की सोच रहे है, तो अब बजाज की Bajaj CT 100 Bike को लाएं घर. बजाज की यह बाइक आपको कम कीमत के साथ बेहतरीन माइलेज मिलेगी. यह एक ऐसी बाइक है
जो लुक और डिज़ाइन के मामले में आपको अच्छा होने के साथ साथ फीचर्स में भी एकदम तगड़ी मिलेगी.
अगर आप इस बाइक को लेने की प्लानिंग में है तो आप इसको शो रूम से लेंगे तो आपको इसकी कीमत 70 हजार से 75000 की कीमत पर पढ़ने वाली है. यह कीमत ऑन रोड कीमत पर मिलने वाली है. लेकिन अगर आप इसको लेने का बजट नहीं बना पा रहे है. तो आप इसके सेकंड हैंड मॉडल भी सस्ती कीमत में खरीद सकते है. यह कीमत आपको काफी सस्ते में बजट के साथ मिल जाएंगी. आइए जानते है कहां आपको सस्ते में इसके यूज मॉडल मिलेंगे.
यूज्ड मॉडल यहां से खरीदें
पहला ऑफर आपको ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स (Olx) पर मिल जायेगा बजाज की बजाज सीटी 100 बाइक का. यहां आपको 2015 मॉडल बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) का लिस्ट मिलने वाला है. इसकी कीमत आपको यहां ₹35000 में रखी गई है.
इसके अलावा अगर आप इससे सस्ते में बाइक लेने की सोच रहे है.तो Bajaj CT 100 का एक मॉडल लिस्ट किया है ₹25000 रुपए में. ये बाइक आपको लगभग 40000 km तक चली हुई मिलेगी. बाइक आपको बाइक देखो ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट मिलेगी.p
इसके अलावा एक और अन्य मॉडल लिस्ट किया गया है. यहां आपको मिलेगा 2018 मॉडल. ये मॉडल आपको ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर 30 हजार रुपए के अंदर मिलने वाला है. बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में मिलने वाली है. बिना किसी स्क्रैच के बाइक आपको बजाज की ब्लैक कलर में मिल जायेगा. तो अगर आप मौका हाथ से निकाल देंगे तो आपको पछताना पढ़ सकता है. आपने देरी की तो बाइक पर दिए जा रहे ऑफर हाथ से निकल जायेंगे.
जबरदस्त माइलेज के साथ शानदार फीचर्स में खरीदें यह सभी Best Budget SUVs
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे