Home ऑटो Hero का गेम खराब करने आई Bajaj CT 125X बाइक, जानें फाड़ू...

Hero का गेम खराब करने आई Bajaj CT 125X बाइक, जानें फाड़ू इंजन और खास फीचर्स

Bajaj CT 125X: बजाज की Bajaj CT 125X स्पोर्ट्स बाइक हीरो की बजा रहा पूंगी, जानें मॉडल की कीमत की जानकारी और खासियत.

Bajaj CT 125X: भारत के ऑटो बाजार के अंदर आपको एक से शानदार एक बेहतरीन डिजाइन वाली बाइक मिल जाएगी. हर एक बाइक अपने अलग स्पेसिफिकेशन के लिए जानी पहचानी जाती है और तगड़ी सेल करती है. इसी बीच अगर बजाज की बाइक की बात करें तो आप हीरो का गेम खराब करने के लिए बजाज की एक बाइक तगड़ी सेल कर रही है.

सबसे पहले आपको बजाज की इस बाइक का नाम बता देते हैं. इसका नाम है Bajaj CT 125X Bike लुक और डिज़ाइन के मामले में आपको इसका लुक एकदम फाडू और स्टाइलिश स्पोर्ट्स लुक में दिया गया है. वहीं फर्राटेदार इंजन और टॉप स्पीड के साथ यह बाइक अवेलेबल है. खास और डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अपको इसमें भर भर के मिलने वाले हैं जो आपकी राइट को सुरक्षित करेंगे. पूरी जानकारी चलिए जाने इस बाइक की पूरे डिटेल्स में.

तगड़ा और धांसू इंजन

तगड़ा और धांसू इंजन इसमें अपको मिलेगा. इस Bajaj CT 125X Bike में अपको DTSI पर आधारित वाला दमदार 124.4 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन अपको 10.19 PS की पावर और 11 NM का पिक टॉर्क जनरेट करेगा.

Bajaj CT 125X की कीमत

इस बाइक को अगर आप खरीद रहे हैं तो आपको बाजार के अंदर शो रूम पर इसकी कीमत 71,354 रुपए पढ़ने वाली है. वहीं इसके टॉप मॉडल को आप 77,216 रुपए की एक्स शोरूम पर ले सकते है. यह कीमत अपको ऑन रोड होने के बाद और अधिक पढ़ जाती है. वहीं अगर आपके पास पूरे बजट की कमी है तो अपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप इस बाइक को फाइनेंस के जरिए भी खरीद सकते हैं. जिसके जरिए आपको बैंक द्वारा लोन लेना होगा, फिर अपको डाउन पेमेंट करके हर महीने आसान किस्त भरनी होंगी. तो आप पूरी डिटेल फाइनेंस प्लान की नजदीकी शोरूम पर जाकर ले सकते हैं.

चमचमाती Honda Activa घर लाकर केवल 15 हजार रुपए में करें खड़ी, जानें ऑफर प्लान

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version