Home ऑटो Bajaj CT 125X ने मचाया भौकाल, तगड़ा इंजन और धुआंधार लुक सबको...

Bajaj CT 125X ने मचाया भौकाल, तगड़ा इंजन और धुआंधार लुक सबको भाया

Bajaj CT 125X: बजाज ने पेश की फुल स्पोर्ट्स लुक में अपनी Bajaj CT 125X बाइक, मिलेंगे तूफानी फीचर्स और तगड़ा इंजन.

Bajaj CT 125X: देश के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर अपको कई बाइक्स मिल जाएंगी जो युवाओं के दिलों पर राज करती है. इसी कड़ी के अंदर अगर बात करें बजाज की बाइक्स की तो बजाज ने अपनी पेश की है एक न्यू सोपेट्स लुक वाली बहुत ही तगड़ी बाइक.

सबसे पहले इसका नाम बता देते है. इस बजाज की बाइक का नाम हैं Bajaj CT 125X स्पोर्ट्स बाइक. बाइक का लुक और डिज़ाइन एकदम झक्कास और बिंदास दिया है जिसको देख सबका दिल मगन हो रहा है. इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके अंदर अपको सभी फीचर्स डिजिटल दिए है. वहीं इसके अलावा और क्या खास है इसमें चलिए जानते है नीचे इस आर्टिकल में.

Bajaj CT 125X का तगड़ा और दमदार इंजन

इंजन की जानकारी भी अपको बता देते है. इस बाइक में अपको दिया गया इंजन एकदम बेस्ट परफॉर्मेंस और रीडिंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें अपको DTSI पर आधारित वाला 124.4 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है. जो 10.19 PS की पावर और 11 NM का पिक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं मायलेज के मामले में इसमें अपको लगभग लगभग 59.6 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा.

Bajaj CT 125X के गज़ब फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

बजाज की इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक में अपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लस्टर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन काउल लंबी, फ्लैट सीट आदि जैसे कई शानदार और गजब के फीचर्स इसके अंदर मिलेंगे.

Bajaj CT 125X बाइक की कीमत

कंपनी ने Bajaj CT 125X बाइक की कीमत की डिटेल्स भी अपको बता देते है. इसकी कीमत अपको 71,354 रुपए से शुरू मिलेगी. वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत अपको 77,216 रुपए तक पढ़ने वाली है. वहीं इसपर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है.

दमदार इंजन और रपचिक लुक के साथ रॉयल एनफील्ड को देगी अब New Rajdoot टक्कर

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version