Bajaj CT 125X0 : आजकल हर एक कंपनी की नई नई बाइक की दस्तक, एक दूसरी बाइक कंपनी को टफ टक्कर दे रही है. चाहे हीरो हो, होंडा हो या फिर बाइक निर्माता कंपनी बजाज, हर एक बाइक निर्माता कंपनी की बाइक नए अवतार में लॉन्च होकर धूम मचा रही है. इसी बीच अगर बजाज मोटर्स की बात करें तो शानदार भौकाल लुक में बजाज ने लॉन्च की है अपनी एक तगड़े इंजन वाली बाइक.
इस बाइक का नाम है Bajaj CT 125X New Bike 2023 (बजाज सीटी 125X बाइक) इस बाइक का लुक युवाओं को काफी आकर्षित कर रहा है. इसका स्पोर्ट्स लुक सभी युवाओं को अपनी ओर खींच रहा है. वहीं इसमें मौजूद डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स सभी हो भा भी रहे है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम धांसू और सॉलिड दिया है. आइए पूरी तरह से जानें इस बजाज की न्यू स्पोर्ट की बाइक की फुल डिटेल्स.
Bajaj CT 125X Bike Features
सबसे पहले आपको बजाज की इस Bajaj CT 125X New Bike 2023 (बजाज सीटी 125X बाइक) के सभी फीचर्स की जानकारी देते है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक तगड़े फीचर्स दिए जा रहे है. बता दें इसमें आपको मिलेगा ब्रेकिंग सिस्टम में ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट, इसके अलावा 17 इंच का ट्यूबलेस टायर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Bajaj CT 125X Bike Engine
बजाज के इस बाइक के मॉडल यानि Bajaj CT 125X New Bike 2023 (बजाज सीटी 125X बाइक) में आपको धांसू धुआंधार फाड़ू इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको दिया जा रहा है एक 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन, जो आपको डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी पर आधारित मिलेगा. इस इंजन की पॉवर 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11nm पीक टॉर्क जनरेट होगा.
Bajaj CT 125X New Bike Colors
कलर ऑप्शन इसमें आपको कई दिए जा रहे है. इसके आपको तीन कलर मिलने वाले है. आपको इसमें ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और साथ ही तीसरा कलर रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक में दिया जा रहा है.
Bajaj CT 125X New Bike 2023 Price
प्राइस रेंज इस बाइक की दिल्ली एक्स-शोरुम की कीमत 75,277 रुपये से शुरू है. वहीं इसकी ऑन रोड कीमत पर अधिक हो जाती है.
झन्नाटेदार लुक में Maruti WagonR की एंट्री से सब हैरान, 34km माइलेज के साथ जानें फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे