Bajaj Freedom 125 CNG Bike: पेट्रोल के महंगे दाम होने पर लोगों ने सीएनजी गाड़ियां खरीदना शुरू की। अब सीएनजी में बाइक भी आ गई है। इस बाइक से पेट्रोल का खर्च कम होगा। बाइक की रनिंग कॉस्ट कम पड़ेगी। बजाज ने शुक्रवार को अपनी सीएनजी बाइक पेश की है। ये देश की पहली सीएनजी बाइक है, जो ऑफिशियली लॉन्च किया गया है।
देश की पहली सीएनजी बाइक है
पहली सीएनजी बाइक का नाम है Bajaj Freedom 125. इसमें स्मार्ट एलईडी लाइट दी गई है, ये बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन में ऑफर की जा जाएगी। फिलहाल इसमें दो वेरिएंट आएंगे। हाल ही में Bajaj ने अपनी नई cng bike का टीजर लॉन्च किया था। मिडिल क्लास के लिए खास इस बाइक को सस्ता बनाया गया है।
हर माह 2000 रुपये की होगी बचत
Bajaj की इस नई बाइक से आपके पेट्रोल पर हर माह का खर्च करीब 2000 रुपये तक कम होगा। बाइक के हैंडलबार पर ही पेट्रोल और सीएनजी पर इंजन शिफ्ट करने का ऑप्शन है। बाइक को पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चला सकते हैं। इसमें डिजिल कंसोल, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj cng bike में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट
Bajaj cng bike में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगी। इसमें टर्न इंडिकेटर और सिंगल पीस सीट दी गइई है। ये बाइक अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ओर रियर सीट पर बैक रेस्ट क साथ मिलेगी। इसमें 125 सीसी का इंजन मिलेगा। यह शुरुआती कीमत 80000 रुपये में ऑफर की जाएगी। बाइक में टूटी सड़कों पर झटकों से बचाने के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगी।
ये भी पढ़े- नई SUV कार Qashqai, दमदार लुक्स और हाई माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।