Bajaj Motors पेश करेगी 6 नई फर्राटे काटने वाली बाइक्स, जानें पूरी जानकारी

Bajaj Motors: इंडियन ऑटो बाजार के अंदर टू व्हीलर क्षेत्र में बजाज मोटर्स द्वारा पेश होने जा रही है बेहतरीन और दमदार इंजन के साथ यह सभी नई बाइक्स.

Bajaj Motors: इंडियन ऑटो बाजार के अंदर टू व्हीलर क्षेत्र में अगर बजाज मोटर्स की बात करें तो बजाज एक ऐसी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी है जो आज दुनिया भर में जानी और पहचानी जाती है. बजाज की हर एक बाइक का मॉडल युवाओं के साथ साथ सभी के दिलों पर राज करता दिखता है. तो दोस्तों अगर आप भी कोई नई बाइक लेने की सोच रहे है तो आपके लिए है एक बड़ी खुशखबरी.

बता दें बजाज अपने कुछ मॉडल की बढ़ती हुई सेल्स और उनकी लोकप्रियता को देख अपडेट करने की पूरी प्लानिंग में है. तो अगर आप भी बजाज की यह सभी बाइक्स लेंगे तो आपको पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बेस्ट बजाज की बाइक्स मिलने वाली है. इन अपडेट बाइक्स में Bajaj Pulsar NS400 से लेकर Bajaj Bruzer E101 Bikes शामिल है. आइए पूरी जानकारी जानते है पूरे विस्तार से.

बजाज पल्सर NS400

बजाज की बजाज पल्सर NS400 को भी पहले के मुकाबले और ज्यादा एडवांस बनाने के लिए बजाज मोटर्स की पूरी तैयारी हो चुकी है. इसमें अपको धाकड़ सॉलिड इंजन मिलने वाला है. जो की एक डोमिनार इंजन 400 होगा, जिसमें आपको 373cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह इंजन 40 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इस इंजन की क्षमता पहले के मुकाबले और अधिक होने वाली है.

बजाज सीएनजी बाइक

अगले नंबर पर आती है बजाज की न्यू वर्जन की बाइक जो की सीएनजी में आने की संभावना है. जिसका मॉडल होगा E101, यह एक ऐसी बाइक होगी जो CT100 या CT110 पर आधारित दी जायेगी. इसमें गाड़ियों की तरह सीएनजी टैंक दिया जायेगा, साथ ही पेट्रोल वाला ऑप्शन भी मिल सकता है.

नई बजाज पल्सर P125

अगले नंबर है पल्सर P125 जिसके आने की बहुत जल्द संभावना जताई गई है. इसमें अपको मिलने वाला है एक 125 सीसी वाला इंजन. खबर है की इसकी टेस्टिंग जारी है.

408KM रेंज के साथ Chery New Energy Car मात्र इतने में खरीदें, जानें फीचर्स डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles