Bajaj की सबसे सस्ती बाइक, 72 Kmpl की माइलेज, 90 km/h की टॉप स्पीड, जानें तगड़े फीचर्स

Bajaj Platina 100 का में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में चार कलर ऑप्शन आते हैं, इस बाक में ओडोमीटर रीडिंग और हैलोजन हेडलाइट दी गई है।

Bajaj Platina 100: बजाज अपनी हाई स्पीड बाइक के लिए जाना जाता है, कंपनी की पल्सर मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हाई माइलेज निकालने के चलते बजाज की बाइक ज्यादा बिकती हैं। इसी कड़ी में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक 61650 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रही है। ये इस बाइक का बेस मॉडल है, जिसमें सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक मिलते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक Bajaj Platina 100 की।

Bajaj Platina 100 का इंजन और पावर

Bajaj Platina 100 में 102 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। ये धाकड़ इंजन सड़क पर 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये हाई स्पीड बाइक है जो सड़क पर 90 km/h की टॉप स्पीड देती है। बजाज की ये बाइक हाई स्पीड के अलावा मजबूती में भी जबरदस्त है, इसे सिंगल-क्रैडल फ्रेम में बनाया गया है। जिससे सड़क हादसे या टक्कर लगने पर ये राइडर को अधिक चोटिल होने से बचाती है।

Bajaj Platina 100 का स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में रियर-व्यू मिरर और बड़ी हेडलाइट दी गई है। बाइक  फ्लैट फुट-बोर्ड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मीटर मिलता है। Bajaj की इस बाइक में लंबी दूरी के सफर के लिए 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में अलॉय व्हील आते हैं, जिससे ये जबरदस्त लुक्स देती है। इतना ही नहीं बाइक में राइडर के आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट दी गई है।

Bajaj Platina 100 के फीचर्स

Bajaj Platina 100 का में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में चार कलर ऑप्शन आते हैं, इस बाक में ओडोमीटर रीडिंग और हैलोजन हेडलाइट दी गई है। ये बाइक 72 kmpl की हाई माइलेज देती है। बाइक का कुल वजन 117 kg है, जिससे इसे हाई स्पीड में कंट्रोल करना आसान है।

ये भी पढें: Royal Enfield की इस नई बाइक के आगे सबकी बोलती बंद, लॉन्च के बाद शोरूम पर लगी लाइन

ये भी पढें:Toyota ने उड़ा दी सबकी नींद, ले आया ये सस्ती 7 Seater नई SUV, जानें शानदार फीचर्स

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles