Bajaj Platina 110 Bike: इंडियन ऑटो सेक्टर में ऐसी कई बाइक है जो बेस्ट माइलेज और बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में शामिल है. इसी लिस्ट में शामिल है बजाज की बजाज प्लैटिना. गांव की सड़कों से लेकर शहर की सड़कों तक बजाज की बजाज प्लैटिना आपको देखने मिल जाएगी.
इसकी पापुलैरिटी काफी फेमस है. इस बाइक की बिक्री भी ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में काफी अच्छी है. इसी बीच बाजार द्वारा लॉन्च की गई है बजाज प्लैटिना 110cc इंजन के साथ. यह बजाज की बजाज प्लैटिना 110 सीसी के साथ तगड़ा माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें दिए गए फीचर्स भी सभी डिजिटल और अच्छी टेक्नोलॉजी पर आधारित है. तो अगर आप भी बेस्ट माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं तो इसको खरीदकर अपने घर के आंगन में ले आएं. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बजाज प्लैटिना 110 सीसी वाली बाइक में आपको
सारे के सारे फीचर्स एकदम न्यू और डिजिटल दिए जाते है. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलैंप, इमरजेंसी ब्रेक , डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स, डिजिटल कल्सटर, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम और ड्रम ब्रैक आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें मिलेंगे.
Bajaj Platina 110 ABS में तगड़ा और शक्तिशाली इंजन
इस बजाज की Bajaj Platina 110 ABS में आपको पॉवरफुल और तगड़ा इंजन दिया जाता है. इसमें अपको मिलेगा 115.45CC का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन, जो अपको 8.4hp की अधिकतम पावर के साथ में 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट पैदा करेगा. इसके अलावा इस बाइक में अपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है. वहीं इस बाइक का माइलेज आपको मिलेगा 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के हिसाब से. इस बाइक में आप एक लीटर पेट्रोल से 80 KMPL तक का माइलेज आराम से ले सकते है. इसमें अपको चार अलग अलग कलर ऑप्शन भी मिलेंगे. कलर इसमें दिए जा रहे है एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू कलर.