Bajaj Platina 25 हज़ार देकर खरीदें, लगी लंबी लाइन, लूटे ऑफर

Bajaj Platina: सस्ती और अच्छी कंडीशन में खरीदें बजाज की बजाज प्लेटिना इतने रुपए में, जानिए पूरी डिटेल विस्तार से.

Bajaj Platina: बजट में रहने वाली बेहतरीन बाइक लेने का क्या आप विचार कर रहे है. तो ज्यादा माइलेज और बेहतरीन डिजिटल फीचर्स के साथ मौजूद है बजाज की Bajaj Platina बाइक. यह बाइक आपको शानदार माइलेज के साथ अवेलेबल मिलेगी.

अगर आप 25 हजार तक का बजट वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो बजाज के सेकेंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में अवेलेबल है. तो आइए जानते है कहां और कौनसी साइट पर अपको अच्छी कंडीशन वाली बाइक बजट के साथ मिलेगी.

Bajaj Platina कीमत

सबसे पहले आपको बजाज प्लेटिना की शो रूम कीमत की जानकारी दे देते है. इसकी कीमत
अपको शो रूम पर करीब 67808 रुपए तक मिलेगी. ऑन रोड के बाद यह कीमत काफी अधिक हो जाती है.

Online यहां से खरीदें Used Model

पहला यूज मॉडल लिस्ट किया गया है बजाज की बजाज प्लेटिना का ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर. यहां आपको लिस्ट मिलेगा साल 2012 मॉडल, जो की काफी अच्छी कंडीशन में दिया जा रहा है. यह बाइक आपको लगभग 21647 किलोमीटर चली हुई मिलेगी. जिसकी कीमत 25000 रुपए रखी गई है.

वहीं इसके अलावा इसका दूसरी बाइक का मॉडल भी लिस्ट है बिक्री के लिए ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको लिस्ट मिलेगा साल 2014 का मॉडल, जिसकी कीमत 21000 रूपये रखी है. यह बाइक आपको 21000 KM तक चली हुई मिलेगी.

इसके अलावा साल 2016 मॉडल भी बजाज प्लेटिना बाइक का लिस्ट है OLx ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको यह बाइक लिस्ट मिलेगी 30000 किलोमीटर तक चली हुई. इसकी कीमत 32 हज़ार रुपए रखी गयी है.

इसके अलावा अगर आप 2018 मॉडल लेने की सोच रहे है, तो आपको यह मॉडल लिस्ट मिलेगा Bike Dekho ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको इसकी कीमत देनी होगी 38 हजार रुपए. बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में आपको मौजूद मिलेगी. बिना स्क्रैच के यह बाइक आपको आराम से मिल जाएगी. अगर आपने देरी की तो अपको मौका गवाना पढ़ सकता है.

जबरदस्त रेंज के साथ Ather Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर भर रहा फर्राटे, जानिए कीमत और बैटरी

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles