Home ऑटो झमाझम फीचर्स के साथ Bajaj Pulsar F250 स्पोर्ट लुक में पेश, जानें...

झमाझम फीचर्स के साथ Bajaj Pulsar F250 स्पोर्ट लुक में पेश, जानें कीमत की डिटेल्स

Bajaj Pulsar F250 : धूम मचाते हुए इंडियन ऑटो सेक्टर में बजाज मोटर्स द्वारा लॉन्च हुई है नई स्पोर्ट बाइक.

Bajaj Pulsar F250 : ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में Hero, Honda और यहां तक कि Bajaj मोटर्स भी अपनी एसी बाइक लॉन्च कर रही है, जो ग्राहक को पसंद आए. एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर लोग अब स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक को लेना पसंद कर रहे है. ऐसे में सभी बाइक निर्माता कंपनियों की यही कोशिश है कि वह अपनी धांसू धाकड़ दबंग लुक वाली स्पोर्ट बाइक पेश कर ग्राहकों का दिल जीत लें. इसी चीज में बाजी मारते हुए बजाज मोटर्स द्वारा
लॉन्च हो चुकी है, एक ऐसी बाइक जिसमें मिलेंगे आपको झमाझम फीचर्स और लुक भी होगा इसका एकदम सपोर्ट.

बता दें इस बाइक का नाम है Bajaj Pulsar F250 Bike (बजाज पल्सर F250) इसका अमेजिंग लुक सभी को लुभाने का काम कर रहा है. वहीं इसमें दिया जा रहा है फर्राटेदार इंजन जो बाकी बाइक्स के मुकाबले काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला है. पूरी जानकारी अगर आप बजाज की इस बाइक की लेना चाहते है, तो आइए जानते है इस खबर में पूरी डिटेल से इस बाइक की फुल जानकारी.

बजाज पल्सर F250 बाइक डिटेल्स

सबसे पहले आपको इसके सभी दनादन फीचर्स की जानकारी दे देते है. बजाज मोटर्स द्वारा पेश की गई इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, एनालॉग डायल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे हैं.

बजाज पल्सर F250 का पॉवरफुल इंजन

Bajaj Pulsar F250 बाइक में आपको एकदम पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा है. इसके अंदर आपको मिलेगा 249cc का तगड़ा वाला नया सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलने वाला है, यह इंजन एक वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नॉलजी से जुड़ा हुआ है. जो कि 24 bhp की पावर और 20 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहता है.

बजाज पल्सर F250 की कीमत

कीमत के मामले में आपको बजाज की यह बाइक बाजार के ऑटो सेक्टर के अंदर आपको पढ़ने वाली है करीब 1.80 लाख तक की कीमत पर.

https://vidhannews.in/auto/tata-sumo-tata-new-car-tata-car-10-10-2023-73441.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version