
Bajaj Pulsar : बजाज की बजाज पल्सर बाइक एक ऐसी बाइक है जो ज्यादातर सभी को पसंद आती है. यह बाइक बिक्री के मामले में भी अच्छे पायदान पर भारत के ऑटो बाजार में सेल करती है. अगर आप इसको लेने की सोच रहे है लेकिन पूरे पैसे न होने के कारण इसको बार बार लेते लेते रुक जाते है, तो आप इसकी चिंता न करें.
यह बजाज की बजाज पल्सर बाइक अब आपको काफी सस्ते में आराम से मिलेगी. बता दें Bajaj Pulsar के अगर लुक और डिजाइन की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसका लुक इतना अमेजिंग और शानदार दिया है कि इसको देख सब मदहोश हो जाते है, इसकी बॉडी पूरी स्पोर्ट्स लुक में पेश है. अगर आप इस बाइक को बजट के साथ लेने की प्लानिंग में है तो जान लिजिए कैसे आप इसको बजट में खरीद सकते है.
बजाज पल्सर की कीमत जान लें
सबसे पहले इसकी कीमत की जानकारी बता देते है. इसकी कीमत आपको पढ़ने वाली है
लगभग लगभग 95 हजार से शुरू. जो इसकी शो रूम कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और बढ़ जाती है. लेकिन आप इसका सेकंड हैंड मॉडल काफी सस्ते में आराम से घर ले जा सकते है.
पहला मॉडल आपको मिलेगा ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर. यहां आपको मात्र 30 हजार रुपए में बजाज का Bajaj Pulsar मॉडल मिलेगा. जिसकी कीमत एकदम अच्छी कंडीशन में उपलब्ध है. यह बाइक बिना किसी स्क्रेच के दी जा रही है जो एकदम फर्स्ट क्लास में पेश है. बाइक फर्स्ट ऑनर बाइक है.
जानें इंजन और माइलेज
इंजन की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें, इंजन इसका आपको 150 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 10 ps की दमदार पावर देता है और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है. जो अच्छी पॉवर जेनरेट कर के अच्छा और बेहतरीन मायलेज प्रदान करता है.
सिर्फ 24,500 में बिक रही Bajaj CT 100 गज़ब मायलेज के साथ यहां से खरीदें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें