Home ऑटो बाप रे! जल्दी लूटो ऑफर केवल ₹16000 की डाउन पेमेंट कर Bajaj...

बाप रे! जल्दी लूटो ऑफर केवल ₹16000 की डाउन पेमेंट कर Bajaj Pulsar N160 लाएं घर, जानें प्लान

Bajaj Pulsar N160: बस ₹16000 की डाउन पेमेंट कर बहुत ही सस्ती ईएमआई के साथ खरीदें बजाज मोटर्स की स्पोर्ट बाइक बजाज पल्सर N160 स्पोर्ट्स बाइक.

Bajaj Pulsar N160: स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज इंडियन ऑटो सेंटर में लगातार बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. स्पोर्ट बाइक ज्यादातर युवाओं के दिलों पर राज कर रही हैं. इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र में इसकी सेल भी काफी उछाल करते हुए पाई गई है. इस सबके बीच ज्यादातर लोग बजाज मोटर्स की लॉन्च की गई बजाज पल्सर N160 (Bajaj Pulsar N160) बाइक को लेना काफी पसंद कर रहे हैं.

इस बाइक का लुक और डिजाइन एकदम दमदार और सपोर्ट लोक में पेश की गई है. बाइक को देखकर ही लग्जरियस लुक आ जाता है. इसमें मौजूद इंजन भी एकदम फर्राटेदार और दमदार अच्छी परफॉर्मेंस वाला दिया गया है. इसमें मौजूद फीचर्स की अगर बात करें तो सारे फीचर्स लेटेस्ट वर्जन पर आधारित होंगे, जो की आधुनिक डिजिटल होंगे. वही बजट के साथ-साथ यह बाइक आपको मात्र ₹16000 की डाउन पेमेंट में भी मिलने वाली है. इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से जानते हैं बजाज पल्सर N160 बाइक की पूरी जानकारी और इसका फाइनेंस प्लान भी.

Bajaj Pulsar N160 की कीमत की जानकारी

सबसे पहले आपको बताते हैं बजाज मॉडल द्वारा इस बाइक को कितनी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. बता दें कंपनी ने इसको 1,30,560 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है. यह कीमत कीमत एक्सशोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 1,57,369 रुपये तक हो जाती है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आकर्षक फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जा रहा है.

फाइनेंस के जरिए आपको इस बाइक के हर महीने ईएमआई के तौर पर केवल 4,542 रुपये की मंथली ईएमआई पेमेंट कंपनी को करनी होगी. यह सुविधा आपको बैंक से लोन लेने के बाद मिलेगी. आपो इस बाइक पर बैंक से 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर लेना होगा. जो की 1,41,369 रुपये की रकम वाले लोन पर होगा. इस लोन की अवधि पूरे 3 साल की होगी. लोन होने के बाद आपको कुल 16 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना है. इसके बाद ही हर महीने ईएमआई देनी है.

Bajaj Pulsar N160 का दमदार और तगड़ा इंजन

Bajaj Pulsar N160 में आपको मिलने वाला है दमदार धांसू वाला पॉवरफुल इंजन.इसमें आपको ड्यूल चैनल एबीएस (Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS) वाला सॉलिड 164.82 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया जाना तय है. यह इंजन 16 Ps का अधिकतम पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला है. माइलेज की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको लगभग 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है.

80 हजार वाली Honda Shine सिर्फ ऐसे 20 हजार में खरीदें, जानें डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version