Bajaj Pulsar NS400Z Launched: जबरदस्त माईलेज और शानदार फीचर्स वाली बजाज पल्सर एनएस400जी हुई लॉन्च, जानें कीमत

Bajaj Pulsar NS400Z: बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी सबसे पावरफुल पल्सर मोटरसाइकल बजाज पल्सर एनएस400जी को लॉन्च कर दिया है और इस बाइक में धांसू फीचर्स, पावरफुल इंजन और शानदार लुक के साथ है

Bajaj Pulsar NS400Z Launched: भारतीय बाजार में बजाज ने अपनी पल्सर सीरीज के अंतर्गत अब तक की मोस्ट पॉवरफुल पल्सर एनएस400जी को लॉन्च कर दिया है। पावरफुल इंजन, लोडेड फीचर्स, शानदार नेकेड स्ट्रीट लूक वाली इस मोटरसाइकल की दमदार परफोरमैंस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हिमालयन हार्ली डेविडसन एक्स440 और याजा-येजदी कंपनी की मोटरसाइकल से आमना-सामना होगा।

Bajaj Pulsar NS400Z: कीमत

बजाज पल्सर एनएस400जी की एक्स शोरूम प्राइस 1.85 लाख रुपये है। इस बाइक के कलर वेरिएंट की बात करें तो रेड, वाइट, ब्लैक,और ग्रे जैसे 4 कलर में अवेलेबल है। पल्सर एनएस400जी की बुकिंग आप नजदीकी शोरूम पर करवा सकते हैं।

Bajaj Pulsar NS400Z: डिजाइन

बजाज पल्सर एनएस400जी के डिजाइन की बात करें तो फ्लोटिंग पैनल डिजाइन के साथ नेकेड स्ट्रीट सेगमेंट वाली इस मोटरसाइकल में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्सभी देखने को मिलते हैं। फ्रंट लुक में काफी पावरफुल है। स्प्लिट सीट सेटअप के साथ सिटी राइडिंग से लेकर ऑफ-रोडिंग तक में कंफर्टेबल रिस्पॉन्स भी इसमे दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS400Z: फीचर्स

बजाज ऑटो ने पावरफुल पल्सर बाइक एनएस400जी में डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले से लैस बॉन्डेड ग्लास कलर एलसीडी, ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल कंसोल, म्यूजिक कंट्रोल, लैप टाइमर, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, स्पोर्ट्स और ऑफ रोड मोड के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल किए हुए है।

नई पल्सर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। फ्रंट एंड पर सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट है, जिसके दोनों तरफ दो लाइटनिंग बोल्ट के आकार की एलईडी DRLs हैं। बजाज पल्सर एनएस400जी में 373 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो कि 40 पीएस की पावर और 35 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस बाइक में 373 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर लगी है। साथ ही 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल में राइड-बाय-वायर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़े- Maruti Alto K10: गर्दा उड़ाने नए अवतार में पेश हुई मारुति ऑल्टो के 10, जानें कीमत और फीचर्स यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।  

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles