Home ऑटो Honda की बोलती हुई बंद! आ गई Bajaj की नई बाइक, जानें...

Honda की बोलती हुई बंद! आ गई Bajaj की नई बाइक, जानें कीमत और माइलेज

New Bajaj Pulsar N125 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स और सिंपल हैंडलबार मिलेगा। ये बाइक हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आएगी,

Bajaj Upcoming 125cc: बाजार में 125 सीसी की बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं, ये एंट्री लेवल बाइक्स होती हैं जिनकी कीमत कम और माइलेज हाई होती है। अब इस सेगमेंट में बजाज अपनी दो नई बाइक लेकर आने वाला है। इन बाइक्स का नाम है Bajaj Pulsar N125 और 2024 Bajaj Dominar 125.

Bajaj Pulsar N125 में एलईडी लाइट 

Bajaj अपनी इस बाइक में एलईडी लाइट और तेज रफ्तार देगा, बाइक में न्यू जनरेशन कलर ऑफर किए जाएंगे। दिसंबर 2024 तक कंपनी अपनी इन दोनों बाइक्स को लॉन्च कर सकती हैं। इन दोनों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील मिलेंगे।

Bajaj Pulsar N125 में हाई स्पीड

Bajaj की इन Upcoming 125cc Bikes बाजार में TVS Rider 12 और Honda Shine को टक्कर देंगी। इन बाइक्स में सिंगल पीस और डुअल दोनों सीट ऑप्शन मिलेगा। दोनों में कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स देगी जो सड़क पर हाई स्पीड जनरेट करेगा।

Bajaj Pulsar N125 में सिंपल हैंडलबार

New Bajaj Pulsar N125 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स और सिंपल हैंडलबार मिलेगा। ये बाइक हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आएगी, जिससे टूटी सड़कों और पथरीले रास्तों पर राइडर को इसे चलाने में ज्यादा परेशान न हो। बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलेगा। इसके अलावा बाइक में चौड़े टायर्स मिल सकते हैं।

Bajaj Pulsar N125 का स्पेसिफिकेशन

बजाज की इन दोनों बाइक्स में डिजिटल मीटर दिया गया है। पल्सर में तेज स्पीड मिलेगी, तो डोमिनार में लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस मिलेगी। ये बाइक शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये तक में ऑफर की जा सकती हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत ऑैर डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। ये मिड सेगमेंट बाइक होंगी। पहले इसके दो वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Ola की उड़ गई नींद, आ गया नया Honda Activa EV, जानें कीमत और माइलेज

ये भी पढ़ें: खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला नया ट्रैक्टर

Exit mobile version