Home ऑटो Best Cars Under Rs 10 Lakh: 10 लाख से सस्ती हैं ये...

Best Cars Under Rs 10 Lakh: 10 लाख से सस्ती हैं ये शानदार 5 कारें, सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग समेत बढ़िया माइलेज भी

Best Cars Under Rs 10 Lakh: भारत में सेफ कारों का सिलसिला तेजी से बढ़ा है, नई कार खरीदते समय लोग सेफ्टी फीचर्स पर काफी ध्यान देने लगे हैं

Best Cars Under Rs 10 Lakh: दिन ब दिन बढ़ रहे सड़क एक्सीडेंट के चलते अब कंपनियों भी लोगों की सेफ्टी के लिए सीरियस है। साल दर साल दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप भी सुरक्षा को लेकर सजग हैं तो हम आपके लिए 6 एयरबैग वाली 5 कार लाए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। साथ ही इन कारों में शानदार फीचर्स और बढ़िया माइलेज भी शामिल है, तो चलिए जानते है इन कारों की फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से..

Best Cars Under Rs 10 Lakh: 6 Airbags वाली कारें

1. Hyundai Exter

सेफ्टी के लिहाज हुंडई एक्सटर बेस्ट कार है और इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू है, इसके हर वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे। सेफ्टी के साथ ही इस कार की लुक बेहतरीन है और इसमें काफी बढ़िया माइलेज और फीचर्स दे रखी है।

2. Hyundai Aura

हुंडई ऑरा भी लुक और फीचर के मामले में बेहतरीन कारों में शुमार है। बता दें कि हुंडई सिडैन के हर मॉडल में 6 एयरबैग मिलते हैं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.48 लाख रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए आप हुँडई की ऑफिशयल साइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

3. Kia Sonet

किआ सॉनेट बेहतरीन वर्जन और शानदार फीचर के साथ मौजूद है इस कार में फेसलिफ्ट वर्जन 6 एयरबैग के साथ लॉन्च हुआ है, इसका एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है। इस कार में कई शानदार फीचर् और हाईटेक फंक्शन शामिल है।

4. Tata Nexon

टाटा नेक्सान भी एक बेहतरीन कार है और इन दिनों सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में शुमार टाटा नेक्सॉन के हरे एक वेरिएंट में 6 एयरबैग हैं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है। कार बेहतरीन लुक के साथ कई एडवांस फीचर् के साथ बाजार में उपलब्ध है।

5. Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो के वेरिएंट से 6 एयरबैग मिलने शुरू होते हैं, इन वेरिएंट्स का एक्स-शोरूम प्राइस 8.43 लाख रुपये से शुरू है और इस कार में कई एडवांस फीचर्स भी शामिल है।

Also Read- http://Honda Cars Discount: SUV पर बंपर बचत का मौका, नई कार खरीदो और पाओ 1.20 लाख तक डिस्काउंट, जल्दी करें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version