Best Diesel SUVs: भारत के ऑटो बाजार के अंदर फोर व्हीलर सेक्शन में आपको कई सारी जबरदस्त गाड़ियों की रेंज मिल जायेंगी. हर एक गाड़ी में अपनी अलग खूबी है. आपको ऑटो बाजार में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज अवेलेबल मिलेगी.
अगर आप कोई नई गाड़ी लेने की सोच रहे है. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है बेस्ट डीजल इंजन वाली एसयूवी की लिस्ट. यह सभी वो बेस्ट डीजल वाली एसयूवी गाड़ियां है जो इंजन परफॉर्मेंस में एकदम बेस्ट और लुक में एकदम बिंदास है.
Mahindra XUV700 MX
पहले नंबर पर इस बेस्ट डीजल वाली गाड़ी की लिस्ट में आती है महिंद्रा की Mahindra XUV700 MX डीजल एसयूवी गाड़ी. कीमत के मामले में इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 14.47 लाख रुपये से शुरू है, ऑन रोड के बाद यह कीमत और अधिक हो जाती है. वहीं इसका इंजन आपको डीजल मिलेगा जो 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड होगा. इस इंजन की क्षमता 152 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जेनरेट करने की है.
Tata Harrier
अगली गाड़ी है बेस्ट डीजल इंजन की टाटा की Tata Harrier एसयूवी. इस टाटा के मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू है शो रूम पर. इंजन इसका आपको मिलता है 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन, जो 168 बीएचपी पॉवर जेनरेट करने वाला है.
MG Hactor
अगली बेस्ट डीजल गाड़ी की लिस्ट में शामिल है MG Hactor एसयूवी. इसकी कीमत इंडियन ऑटो बाजार के अंदर शुरू है 17.98 लाख रुपये से. ऑन रोड इसकी कीमत पर अधिक हो जाती है. इंजन के मामले में इसमें आपको 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाता है. जो 1750-2500 आरपीएम पर 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है.
Mahindra Thar 5 Door का अमेजिंग लुक और फीचर्स रापचीक, जानिए कीमत
Hyundai Alcazar
अगली गाड़ी है हुंडई की Hyundai Alcazar एसयूवी. भारत के ऑटो बाजार के अंदर इसकी कीमत 17.73 लाख रुपये है. जो की इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत है. इसमें अपको 1.5-लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें अपको कई माइंड ब्लोइंग कलर भी दिए जाते है.
अब कम बजट के साथ Bajaj Pulsar खरीदें, जानें ऑफर प्राइस की सारी डिटेल
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे