Home ऑटो Best Mileage Bike: सस्ते दाम के साथ शानदार माइलेज वाली यह बाइक्स...

Best Mileage Bike: सस्ते दाम के साथ शानदार माइलेज वाली यह बाइक्स है बेस्ट, जानें लिस्ट

Best Mileage Bike: यह सभी बाइक प्रदान करती हैं शानदार माइलेज, साथ ही इन सभी बाइक में मिलेंगे आधुनिक फीचर्स के साथ दमदार तगड़ा इंजन.

Best Mileage Bike: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग काफी परेशान है. ऐसे में अगर कोई भी ग्राहक बाइक लेने की प्लानिंग करता है. तो सबसे पहले वह ध्यान में रखता है कि ऐसी कौनसी बाइक है जो बेस्ट माइलेज दे. तो अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की सोच रहे हैं, जो कम पेट्रोल में ज्यादा सफर करवा सके. तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बेस्ट माइलेज देने वाली कुछ बाइक्स के मॉडल की जानकारी. आइए जानते है Best Mileage Bike वाली लिस्ट के अंदर कौनसी बाइक्स आती है.

Hero Splendor X-Tec

बेस्ट माइलेज बाइक वाली लिस्ट के अंदर सबसे पहले नंबर पर आती है हीरो मोटर्स द्वारा लॉन्च की गई Hero Splendor X-Tec बाइक. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में अच्छे और डिजिटल फीचर्स इसमें आपको मौजूद मिलेंगे. इसके माइलेज की जानकारी भी आपको बता देते है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर आपको 83.3 किलोमीटर तक का सफर करवा सकती है.

TVS Radion

अगली बेस्ट माइलेज वाली बाइक की लिस्ट के अंदर दूसरे स्थान पर आती है टीवीएस मोटर की TVS Radion बाइक. यह बाइक लुक के मामले में भी अच्छी है,फीचर्स के मामले में सभी आधुनिक फीचर्स इसके आपको मिलेंगे. माइलेज के मामले की बात करें तो यह बाइक करीब 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.

TVS Sport

अगली बेस्ट माइलेज वाली बाइक है टीवीएस मोटर की TVS Sport बाइक. यह बाइक पावरफुल और दमदार इंजन के साथ दी जा रही है. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको एक से बढ़कर फीचर्स इसमें मौजूद मिलेंगे. वहीं इसका माइलेज रहने वाला है 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का.

Hero HF Deluxe

अगली बाइक भी बेस्ट माइलेज वाली लिस्ट में हीरो की ही है. Hero HF Deluxe भी इंडियन ऑटो बाजार के अंदर काफी बिक्री करती है. यह बाइक माइलेज के लिए भी लोगों को काफी पसंद आती है.माइलेज के मामले के इस बाइक में अपको मिलेगा 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज.

Bajaj Platina 100

अगली बाइक बेस्ट माइलेज वाली लिस्ट में है Bajaj Platina 100 बाइक. इस बाइक के अंदर आपको एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक का सफर मिलेगा. फीचर इसके एकदम जबरदस्त और इंजन एकदम तगड़ा दिया गया है.

Year End Sale: Honda Activa पर भारी छूट, कुल 20 हजार में यहां से लें आएं घर

 

 

 

Exit mobile version