यह सभी हैं नवंबर की Best Selling Sedans कारें, जानें लिस्ट

Best Selling Sedans: यह सभी कारें है नवंबर के महीने की बेस्ट सेलिंग सेडान कारें, जानिए लिस्ट और कीमत की जानकारी.

Best Selling Sedans: भारत के ऑटो बाजार के अंदर अगर गाड़ियों की बात करें तो, आपको बेशुमार बेहतरीन इंजन के साथ खूबसूरत इंटीरियर वाली गाड़ियां मिल जाएंगे. वहीं बात अगर सेडान सेगमेंट कारों की करी जाए तो, यह गाड़ियां इस समय काफी डिमांड में देखी जा रही है. इन सभी गाड़ियों की डिमांड काफी होती हुई दिख रही है.

तो अगर आप भी कोई नई सेडान सेगमेंट वाली गाड़ी लेने वाले है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है वो सभी गाड़ियां जो नवंबर में सबसे अधिक बिक्री करते हुए पाई गई है. तो आइए जानते है सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप सेलिंग सेडान कार की लिस्ट में कौनसी गाड़ियां शामिल है.

Maruti Dzire

Best Selling Sedans कार वाली लिस्ट के अंदर नवंबर के महीने में जो सबसे ज्यादा बिक्री करते हुए पाई गई है वह है Maruti Dzire. इसका सुंदर और आकर्षित एक्सटीरियर और इंटीरियर सबको अट्रैक्ट कर रहा है. अगर आंकड़ों की बात करें तो नंवबर 2023 में इस सेडान गाड़ी की लगभग 15,956 यूनिट्स की बिक्री हुई है. परसेंटेज के हिसाब से इस गाड़ी की सेल 10.44 प्रतिशत की सालाना व्रिधि से हुई है. कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इस सेडान कार की कीमत 6.51 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये तक है.

Hyundai Aura

अगली गाड़ी है Best Selling Sedans कार में Hyundai Aura एसयूवी,यह एक ऐसी गाड़ी है जो काफी पॉपुलर कार में शुमार है. सेल की अगर बात करें तो इसकी सेल नवंबर 2023 में 3,850 यूनिट्स की हुई. कीमत के मामले में इसकी कीमत 6.44 लाख रुपये से लेकर इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.39 लाख रुपये तक है.

Honda Amaze

अगली बेस्ट सेलिंग सेडान कार वाली लिस्ट के आती है Honda Amaze एसयूवी. इंडियन ऑटो बाजार के अंदर ये गाड़ी काफी बिक्री करते हुए देखी जा रही है. लगभग नवंबर के महीने में इसकी 2,639 यूनिट्स बिक गई है. कीमत की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको 7.1 लाख रुपये से शुरू होकर 9.95 लाख रुपये तक है.

Second Hand Bike Offer: इतने में घर पर लाएं इस ऑनलाइन वेबसाइट से Hero Splendor Bike

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles