भारत में ‘इन’ टॉप 4 कंपनियों की 20 SUVs के हैं बेहद दीवाने; जानिए विवरण

Best SUV: एसयूवी खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी टॉप 4 कंपनियों की एसयूवी की भी बंपर बिक्री देखने को मिल रही है।

Best SUV: एसयूवी खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है और ऐसे में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी टॉप 4 कंपनियों की एसयूवी की भी बंपर बिक्री देखने को मिल रही है। आज हम आपको इन चारों कंपनियों की 20 बेहतरीन एसयूवी की अक्टूबर 2023 की बिक्री रिपोर्ट बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा बिकीं।

मारुति हुंडई टाटा महिंद्रा एसयूवी बिक्री

त्योहारी सीजन के दौरान एसयूवी प्रेमियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। अक्टूबर 2023 की बिक्री पर नजर डालें तो भारत की शीर्ष 4 कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1.25 लाख से अधिक एसयूवी बेची हैं। सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सन के साथ, मारुति ब्रेज़ा, टाटा पंच, महिंद्रा स्कॉर्पियो और हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी शीर्ष 10 में शामिल हैं।

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय एसयूवी

मारुति सुजुकी फ्रैंक्स- 11,357 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा- 16,050 यूनिट
मारुति सुजुकी जिम्नी- 1,851 यूनिट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा- 10,834 यूनिट

हुंडई मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी

हुंडई एक्सेटर- 8,097 यूनिट
हुंडई स्टाला- 11,581 यूनिट
हुंडई क्रेटा- 13,077 यूनिट
Hyundai Alcazar- 1,837 यूनिट
हुंडई कोना- 44 इकाइयाँ
Hyundai Ioniq 5- 117 इकाइयाँ

टाटा मोटर्स की एसयूवी

टाटा पंच- 15,317 इकाइयाँ
टाटा नेक्सन- 16,887 यूनिट
टाटा सफारी- 1,340 इकाइयाँ
टाटा हैरियर – 1,896 इकाइयाँ

महिंद्रा एंड महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी

महिंद्रा एक्सयूवी300- 4,865 यूनिट
महिंद्रा एक्सयूवी400- 639 यूनिट
महिंद्रा बोलेरो- 9,647 यूनिट
महिंद्रा थार- 5,593 यूनिट
महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज- 13,578 यूनिट
महिंद्रा XUV700- 9,297 यूनिट

Lamborghini Revuelto 6 दिसंबर को होगी लॉन्च

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles