Discount On Honda Cars : जापानी कंपनी होंडा ने अपनी कारो पर दिया भरी डिस्काउंट । अगस्त महीने में कंपनी अपनी कारो पर 73000 तक का डिस्काउंट दे रही है जिस में होंडा सिटी , होंडा सिटी हाइब्रिड और होंडा अमेज जैसे मॉडल दे रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई कार होंडा एलिवेट का टीजर भी जारी किया था ।
होंडा सिटी पे डिस्काउंट
होंडा ने इस महीने में सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी सेडान कार होंडा सिटी पर दिया है। इस ऑफर में कंपनी ने 10, 000 हज़ार रूपए तक का नगद डिस्काउंट , 10,946 हज़ार रूपए तक की फ्री एसेसरीज , 20,000 हज़ार रूपए तक का एक्सचेंज बोनस और इसके अलावा 5000 हज़ार रूपए तक का लॉयल्टी बोनस और 20,000 हज़ार रूपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है । इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है ,जो की 121की HP और 145 का NM टॉर्क जनरेट करता है । इसमें 6 – स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और ऑटोमैटिक में CVT ट्रांसमिशन मिलता है । वही इसकी एक्सशोरूम कीमत 11.57 लाख रूपए है ।
होंडा सिटी हाइब्रिड पे डिस्काउंट
होंडा सिटी ई.एच.ईवी होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन है ।इस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन जिस के साथ में 2 इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है । होंडा सिटी हाइब्रिड सिर्फ 2 ही वेरिएंट में आती है पहला V और दूसरा ZX वेरिएंट है । इस कार को प्योर ईवी मोड में भी चलाया जा सकता है । इस के बेस वेरिएंट V की एक्सशोरूम कीमत 18.89 लाख रूपए है और इस वेरिएंट पे 40,000 हजार रूपए तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है । वही इसके टॉप वेरिएंट ZX की एक्सशोरूम कीमत 20.39 लाख रूपए है पर इस वेरिएंट में कोई डिस्काउंट नहीं है ।
होंडा अमेज पे डिस्काउंट
होंडा कंपनी अपनी अमेज पे 10,000 हज़ार रूपए तक कैश डिस्काउंट दिया या फिर 12,296 हज़ार रूपए तक की फ्री एसेसरीज का ऑप्शन दिया है । इसके अलावा 5000 हज़ार रूपए तक का लॉयल्टी बोनस और 6,000 हज़ार रूपए तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है । होंडा अमेज में कंपनी 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन देती है , जो की 90 की HP और 110 का NM टॉर्क जनरेट करता है । इस में 5 – स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक में CVT ट्रांसमिशन मिलता है । होंडा अमेज की एक्सशोरूम कीमत 705,000 लाख रूपए से शुरू हो कर इसकी टॉप वेरिएंट की 9,66,000 लाख रूपए तक है।
(ये आर्टिकल विधान न्यूज में इंटर्नशिप कर रहे अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।