Home ऑटो BMW Mini ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक एडिशन, इस 3 डोर कार...

BMW Mini ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक एडिशन, इस 3 डोर कार को देखकर उड़ जाएंगे होश

BMW Mini launches electric edition 3 door car in India

BMW Mini : बीएमडब्ल्यू की कंपनी मिनी ने अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कॉपर se का नए एडिशन भारत में लॉन्च किया है । इस इलेक्ट्रिक स्पोर्टी हॅचबैक की एक्स शोरूम कीमत भारत में 55 लाख रूपए है । भारत हुआ मिनी का कॉपर se चार्ज वर्जन का पहला एडिशन लॉन्च किया । कंपनी के इस इलेक्ट्रिक वर्जन को मिनी कंपनी की वेबसाइट पे जाके ही बुक किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल ये एडिशन पूरी तरह से कंप्लीट बिल्ड यूनिट है । इस कार में DC फास्ट चार्जिंग से 36 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाएंगी । यह कार एक बार में फुल चार्ज पे 270 km तक चल पाएंगी । इंडियन मार्केट में इस कार के 20 यूनिट्स ही लॉन्च होंगे ।

मिनी कूपर SE  एक्सटीरियर डिजाइन

मिनी कूपर SE के इस एडिशन में ड्युल टोन एक्सटीरियर किया है । जिस में बोनेट , रूफ और साइड में व्हाइट  एक्सटीरियर ट्रिम और स्ट्राइप्स है । इस कार में येलो सराउंड्स के साथ 17 इंच का एलॉय व्हीलस दिए है , जो इसको स्पोर्टी लुक देगा । वही इस कार की हैडलाइट , टेललाइट , दूर हैंडल , लोगो और टेल गेट हैंडल पर व्हाइट कलर दिया है ।

यह भी पढ़ें : TVS Raider Bike : टीवीएस कंपनी ने अपनी रेडर बाइक के इस एडिशन को किया लॉन्च

मिनी कूपर SE  इंटीरियर और फीचर

कंपनी ने इस चार्ज एडिशन में अंदर आल ब्लैक थीम दी गई है। जिस में लेथरेट कार्बन ब्लैक अफोलेस्ट्री के साथ में स्पोर्ट्स सीट्स दी है । इसके मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील को लेदर से रैप किया है । इस के अलावा इसमें ev के स्टार्ट और स्टॉप बटन , गियर लिवर और डोर को सील पर पीले रंग की यूनिक बैचिंग और स्ट्राइकिंग भी दी गई है ।

इस ev में 5 इंच का फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , 8.8 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले , एंबिएंट लाइटनिंग , वायरलेस चार्जिंग , ऑटो स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन , क्रूज कंट्रोल और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स दिए है ।

मिनी कूपर SE दो चार्जिंग ऑप्शन

कार  ने इस बार कंपनी में दो चार्जिंग ऑप्शन दिए है । इस में 2.3 kw का नॉर्मल ac चार्जर और फास्ट चार्जिंग के लिए 11 kw वाली फास्ट चार्जर शामिल है । वही कंपनी ने इस में 50 kw DC के चार्जर का सिस्टम भी दिया है । जिस से बैटरी को केवल 36 में 0 से 80 % तक चार्ज कर सकते है ।

 

(यह आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version