घर लाएं केवल 1 लाख में Alto K10 गाड़ी, जानें सभी फीचर्स और बाकी की डिटेल्स

Maruti : गाड़ियां आपको भारत के ऑटो सेक्टर में एक से बढ़कर एक शानदार और बिंदास लुक वाली मिल जाएंगी

Maruti : गाड़ियां आपको भारत के ऑटो सेक्टर में एक से बढ़कर एक शानदार और बिंदास लुक वाली मिल जाएंगी. वहीं मारुति की बात करें तो मारुति के कई सारे मॉडल मौजूद है जो मार्केट में कहर मचा रहे है. ऐसे में अगर मारुति की सबसे अधिक बिक्री वाली कार की बात करें तो आपको बता दें मारुति की Maruti Alto K10 अच्छी सेल करती दिख रही है.

अगर आप लेने वाले है Maruti Alto K10 तो यह मौका आपके पास काफी अच्छा है. आप अब मात्र एक लाख की कीमत में Maruti Alto K10 VXI S-CNG varient वाली गाड़ी ले सकते है. जी हां दोस्तों आइए जानते है पूरी डिटेल इस गाड़ी की नीचे विस्तार से.

Maruti Alto K10 VXI S-CNG की कीमत

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 वीएक्सआई एस-सीएनजी वाले मॉडल की अगर कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 5.96 लाख रुपये. ऑन-रोड होने के बड़ा इस गाड़ी का प्राइस और भी बढ़ जाता है जिसके बाद यह गाड़ी आपको पढ़ने वाली है 6,56,706 रुपये की. लेकिन अगर आप पूरे पैसे देकर इसको नहीं ले सकते तो अब आप इसको कम दाम में फाइनेंस पर भी ले सकते है. फाइनेंस प्लान आइए जानते है इस गाड़ी की.

Maruti Alto K10 VXI S-CNG का फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी

आप अगर इस गाड़ी को पूरी रकम देकर नहीं ले सकते तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब आप इसको केवल एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट कर अपना बना सकते है. बता दें, ऑल्टो के10 के सीएनजी वेरिएंट को आप फाइनेंस पर लेंगे तो आपको बैंक से लोन लेना है 5,56,706 रुपये का. यह लोन आपको 5 साल तक के लिए किया जाएगा, जिसका ब्याज दर 9 पर्सेंट होगा. इसके बाद आपको हर महीने कुल 11,556 रुपये किस्त देनी है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles